The Lallantop

बुमराह की चोट बढ़ाएगी मुसीबत, कितने वक्त के लिए बाहर हुए जस्सी?

सिडनी में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर लग रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो इस चोट के चलते बुमराह ठीक ठाक वक्त तक भारतीय क्रिकेट टीम से दूर रह सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर है (PTI File)

जसप्रीत बुमराह. हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बेस्ट प्लेयर. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने बहुत कमाल बोलिंग की. लेकिन सिडनी टेस्ट के दौरान वह चोटिल हो गए. शुरू में लगा था कि बुमराह की चोट बहुत गंभीर नहीं है. लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि ये चोट इतनी हल्की भी नहीं थी.

Advertisement

PTI के मुताब़िक, चोट के चलते बुमराह इंग्लैंड के साथ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ का ज्यादातर हिस्सा मिस करेंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ 22 जनवरी से शुरू होगी. इस सीरीज़ में पांच T20I और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं.

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने 32 विकेट्स निकाले थे. इस सीरीज़ में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर थे. हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये सीरीज़ भूलने लायक रही. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारत को 3-1 से हार मिली. पीठ में खिंचाव के चलते बुमराह सीरीज़ के आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में बोलिंग नहीं कर पाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bumrah vs Konstas: 'Mamba कुल' को जगाने के लिए शुक्रिया, गौतम गंभीर और सैम!

31 साल के बुमराह ने इस सीरीज़ में 150 से ज्यादा ओवर्स डाले थे. और इसी वर्कलोड के चलते उन्हें समस्या हुई. BCCI की मेडिकल टीम अब बुमराह को जल्दी से जल्दी फ़िट करने की दिशा में काम करेगी. अगले ही महीने चैंपियंस ट्रॉफ़ी होनी है. भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में बुमराह की बहुत जरूरत पड़ने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताब़िक, बुमराह की पीठ में आए खिंचाव का ग्रेड अभी तक नहीं पता चल पाया है.

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपना पहला मैच 20 फ़रवरी को दुबई में खेलना है. ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ़ होगा. अगर बुमराह की चोट ग्रेड वन की हुई, तो वापसी में उन्हें कम से कम दो से तीन हफ़्ते लगेंगे. ग्रेड टू होने की स्थिति में रिकवरी छह हफ़्तों तक खिंच सकती है. जबकि ग्रेड थ्री, यानी सबसे खतरनाक ग्रेड में कम से कम तीन महीने लगेंगे.

Advertisement

एक बात पहले से साफ थी कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ़ होने वाली T20I सीरीज़ नहीं खेलेंगे. क्योंकि इस साल T20I वर्ल्ड कप होना नहीं है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी सर पर होने के चलते, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ़ कम से कम दो वनडे मैच तो खेलने ही थे. इस बार की चैंपियंस ट्रॉफ़ी वनडे फ़ॉर्मेट में होगी. और इससे पहले, मैच प्रैक्टिस के लिए यह आखिरी मौका होगा.

लेकिन अब, बुमराह की चोट की गंभीरता देखने के बाद ही कोई फैसला हो पाएगा. उम्मीद रहेगी कि बुमराह कम से कम अपन घर, अहमदाबाद में होने वाला सीरीज़ का आखिरी वनडे खेल लेंगे. यह मैच 12 फ़रवरी को होना है.

वीडियो: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीम बुमराह साथी खिलाड़ियों पर क्या बोले, किसे बचाया?

Advertisement