The Lallantop

मैनचेस्टर में भारतीय गेंदबाज दिखे बेदम, ड्राइविंग सीट पर इंग्लैंड, कैसे टालेंगे हार?

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के खिलाफ 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है. शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में सात विकेट 544 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर थे.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में 186 रन की लीड हासिल कर ली है. (Photo-PTI)

इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 186 रन की लीड हासिल कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड की ओर से तीसरे दिन कुछ अहम साझेदारी हुई, जिसके सामने भारतीय गेंदबाजी बेअसर दिखाई दी. दिन के आखिर में भारत ने जरूर वापसी की कोशिश की लेकिन तबतक इंग्लैंड मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंच चुका था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारत के लिए निराशाजनक रहा पहला सेशन

इंग्लैंड ने तीसरे दिन 225/2 से आगे खेलना शुरू किया. पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन ये सेशन काफी निराशाजनक रहा. भारत को एक भी विकेट नहीं मिला.  इस सेशन में इंग्लैंड ने 107 रन बनाए. दूसरे सेशन में  वाशिंगटन सुंदर ने ओली पोप और जो रूट की 144 रन की साझेदारी का अंत किया. सुंदर ने ओली पोप को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. पोप ने 71 रन बनाए थे. वहीं चार ओवर बाद हैरी ब्रूक तीन रन बनाकर ही सुंदर का शिकार बने.  

जो रूट का शतक

तेज गेंदबाज बुमराह ने नयी गेंद से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और फिर मैदान से बाहर चले गये. वो आखिरी सेशन में लौटे लेकिन नियमों के मुताबिक लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि जो रूट एक ओर से टिके रहे. उन्होंने अंशुल कंबोज के खिलाफ चौके के साथ टेस्ट में अपना 38वां शतक पूरा किया. वो 120 के स्कोर पर पहुंचकर टेस्ट में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जो रूट का कमाल, महज 8 गेंद के भीतर कैलिस-द्रविड़ को पछाड़ा, पोंटिंग से भी निकले आगे

सुंदर और जडेजा के नाम 2-2 विकेट

जो रूट 150 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 248 गेंदों का सामना किया जिसमें 14 चौके शामिल थे. रूट के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 9 रन बनाए. क्रिस वोक्स भी चार ही रन बना सके. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2, वहीं मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया.

वीडियो: बस ये बल्लेबाज भारत की जीत में रोड़ा है, नाम है जो रूट

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement