The Lallantop

'नाकामी को बढ़ावा देने जैसा...' पंत की चोट के बाद गावस्कर ने क्रिकेट के इस नियम पर उठाए गंभीर सवाल

Sunil Gavaskar ने मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान ICC के एक नियम की तीखी आलोचना की है. गावस्कर ने इसे शॉर्ट बॉल नहीं झेल पाने वाले बल्लेबाजों के लिए फायदे वाला नियम बताया है.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने ICC के इस नियम पर सवाल उठा दिए (फोटो: PTI)

दिग्गज बैटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान मौजूदा कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम की तीखी आलोचना की है. गावस्कर ने इसे शॉर्ट बॉल नहीं झेल पाने वाले बल्लेबाजों के लिए फायदे वाला नियम बताया है. गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को नियमों की समीक्षा करने की सलाह भी दी है.

Advertisement

गावस्कर का यह कमेंट पंत को बल्लेबाजी करते समय पैर की अंगुली में फ्रैक्चर होने के बाद आया है. गावस्कर के मुताबिक, प्लेयर अगर शॉर्ट बॉल नहीं खेल पाते हैं तो उन्हें टेनिस या गोल्फ जैसे गेम खेलने चाहिए. सोनी स्पोर्ट्स पर क्रिकेट में 'लाइक फॉर लाइक सब्सटीट्यूट' पर चर्चा के दौरान गावस्कर ने कहा,

मैंने हमेशा ऐसा महसूस किया है कि लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नाकामी को बढ़ावा देने जैसा है. अगर आप शॉर्ट पिच बॉल नहीं खेल सकते तो टेस्ट क्रिकेट मत खेलिए. जाइए टेनिस या गोल्फ खेलिए. आप ऐसे खिलाड़ी को मौका दे रहे हैं जिसे बाउंसर लग रहा है क्योंकि वो उसका सामना नहीं कर पा रहा है.

Advertisement

गावस्कर के मुताबिक, सिर्फ सिर पर लगी चोट की वजह से ही नहीं बल्कि किसी प्लेयर के गंभीर चोट पर भी सब्सटीट्यूट मिलना चाहिए. पंत को लगी चोट पर उन्होंने कहा,

यहां तो साफ़ चोट लगी है. पंत को सब्सटीट्यूट मिलना चाहिए. ऐसे मामलों में फैसला लेने के लिए एक स्वतंत्र कमेटी बननी चाहिए, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट्स भी शामिल हों.

दरअसल, आईसीसी की कई महत्वपूर्ण पदों पर भारत से जुड़े लोग मौजूद हैं. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह हैं, आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता हैं. इसको लेकर गावस्कर ने कहा,

Advertisement

हम नहीं चाहते कि यहां और ऑस्ट्रेलिया में मीडिया यह कहे, ‘ओह, क्योंकि यह भारत की बात है, इसलिए उन्होंने ऐसा करना शुरू कर दिया है’, इसलिए इन चोटों को देखने के लिए एक पूरी तरह से अलग समिति होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के दिग्गज ने पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस दौरान वहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद थे. उन्होंने गावस्कर की बात से सहमति जताई है. वॉन के मुताबिक खेल की क्वालिटी को बचाने के लिए नियमों में बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा,

अगर किसी फुटबॉलर की मैच की शुरुआत में ही टांग टूट जाए, तो उसे सब्सटीट्यूट मिल जाता है. फिर क्रिकेट में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? पंत का पैर टूटा है. ना वो इस मैच में खेल सकते हैं, ना अगले में. ऐसी स्थिति में लाइक-फॉर-लाइक इंजरी सब्सटीट्यूट के लिए एक साफ़ प्रोटोकॉल होना चाहिए.

कनकशन सब्सटीट्यूट को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. अब देखना होगा कि आईसीसी की तरफ से इनमें कुछ बदलाव किए जाते हैं या नहीं.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

Advertisement