केरल के कन्नूर में रेप-मर्डर का एक दोषी जेल से फरार हो गया. गोविंदस्वामी नाम का यह अपराधी कन्नूर केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था. उसके भागने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया और कुछ ही घंटों के बाद उसे पकड़ लिया गया. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरी रिपोर्ट देखिए.
जेल की छत काटी, कपड़ों से बनाई रस्सी... रेप-मर्डर केस का अपराधी इस तरह जेल से भागा
गोविंदस्वामी नाम का अपराधी कन्नूर केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement