ऋषभ पंत. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज़ में भारत के स्टैंड इन कैप्टन. पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो T20I मुकाबले गंवाए हैं. दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को सात विकेट और कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले को चार विकेट से हारने के बाद, अब पंत की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं.
'टाइट मुकाबलों में फंस जाता है ये कप्तान'
वसीम जाफर ने बताई ऋषभ पंत की कप्तानी की खामी.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम ज़ाफर ने पंत की कप्तानी पर कुछ चीज़ नोटिस की है. उन्हीं चीज़ों को क्रिकइंफो के साथ शेयर करते हुए वसीम बोले,
‘हां, हमने वो चीज़ देखी है. IPL में भी. आगे चलकर मुझे ऐसा लगता है कि जितना वो टीम को लीड करेंगे, उतने बेहतर होते जाएंगे. लेकिन अभी, इस स्टेज पर, मुझे ऐसा लगता है कि जब मैच टाइट होता है. तब वो परेशान होने लगते हैं.’
अपनी बात आगे रखते हुए वसीम बोले,
# हार पर क्या बोले थे पंत?‘काफी हद तक मुझे लगता है, ये सीरीज़ इंडिया के हाथ से निकल गई है. क्योंकि जब आप पांच मैच की सीरीज़ में 2–0 से पीछे हो, और आगे होने वाले मैच में कुछ गलत हो जाए फिर? मुझे लगता है इंडिया को अब यहां से बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. टॉस से अलग, एक अच्छा स्कोर बनाना ही होगा.’
आपको बताएं, खेले गए दो T20I मुकाबलों में इंडिया के स्पिनर्स बिल्कुल भी नहीं चले हैं. दूसरे मैच में अक्षर पटेल ने एक ओवर में 19 रन लुटा दिए थे. और युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 49 रन. दो मैच का हिसाब जोड़ा जाए तो अक्षर ने पांच ओवर में 59 और चहल ने छह ओवर में 75 रन दिए हैं.
दूसरे मैच में मिली हार के बाद पंत ने भी इसी चीज़ का ज़िक्र किया. पंत बोले,
‘स्पिनर्स को मैच में अच्छा परफॉर्म करना होगा.’
इस के साथ उन्होंने दूसरे मैच में आई हार पर भी चर्चा की थी. उन्होंने कहा,
‘मुझे लगता है बैटिंग करते हुए हमने 10–15 रन कम बनाए थे. भुवनेश्वर और अन्य तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन हमने रन कम बनाए थे और चीज़ें हमारे पक्ष में नहीं गई थी.’
गेंदबाजी पर और बात करते हुए पंत ने कहा,
‘गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन 10-11 ओवर के बाद, हमने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की. और वहीं पर मैच पलट गया. हमने सोचा कि हम वैसा ही करेंगे जैसा साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने किया था. अब अगले तीन मुकाबलों में हम जीतने की कोशिश करेंगे.’
बता दें इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20I मुकाबला मंगलवार, 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
ऋषभ पंत की कप्तानी पर विश्वास खोते सुनील गावस्कर