इंडियन क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. और इस जीत के बाद अब इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ वनडे में वर्ल्ड नंबर वन की कुर्सी भी कब्ज़ा ली है. भारतीय टीम टेस्ट और T20I में पहले से टॉप पर थी. और अब ये तीनों फ़ॉर्मेट के नंबर वन हो गए हैं. भारत ये अचीवमेंट हासिल करने वाला सिर्फ दूसरा देश है.
पाकिस्तान पिछड़ा, टीम इंडिया ने वो कर दिया जो 'कोई' नहीं कर पाया था
मोहाली में रचा गया इतिहास.

इंडिया से पहले सिर्फ साउथ अफ़्रीका की टीम ऐसा कर पाई थी. यानी भारत ये अचीवमेंट हासिल करने वाली पहली एशियन टीम है. भारत के अब 116 रैंकिंग पॉइंट्स हैं. जबकि पाकिस्तान के 115. ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में नंबर तीन पर है. इससे पहले हुए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान की टीम वनडे में नंबर वन बनी थी. अगले ही महीने भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. और इससे पहले टीम इंडिया का नंबर वन होना एक बड़ा पॉजिटिव है.
#INDvsAUSये भी गौर करने वाली बात है कि हाल के महीनों में भारत ने अपनी टीम में बहुत सारे बदलाव किए हैं. और इसके बावजूद टीम ने ये मुकाम हासिल किया. टीम के अलावा इंडिविजुअल रैंकिंग्स में भी भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा है. अभी भारत के पास नंबर वन टेस्ट और वनडे बोलर्स के साथ नंबर वन T20I बैटर भी है. जबकि टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में तो भारत का ही जलवा है.
बात मोहाली वनडे की करें तो टीम इंडिया कई सीनियर्स के बिना उतरी थी. रोहित-विराट जैसे सीनियर्स को आराम दिया गया है. विकेट कीपर केएल राहुल इस मैच में कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. राहुल का ये फैसला सही भी साबित हुआ. मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय बोलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 276 के टोटल पर ही रोक लिया.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 जीतने वाली टीम पर कितना पैसा बरसेगा? ICC ने बता दिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा, 52 रन बनाए. जबकि जॉश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन 39 और कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने 29 और पैट कमिंस ने 21 रन बनाए. भारत के लिए शमी ने सबसे ज्यादा, पांच विकेट निकाले. बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
वीडियो: मोहम्मद शमी ने केएल राहुल पर क्या कह दिया?