चौथे T20I में टीम इंडिया ने कर दिया वह, जो अभी तक कोई नहीं कर पाया था
एक और सुपर ओवर में जीता भारत.
Advertisement

New Zealand के खिलाफ Superover में जीत का जश्न मनाते Virat Kohli और Sanju Samson (फोटो BCCI)
# एक और रोमांचक मैच
इससे पहले इस मैच में खूब ड्रामा हुआ. नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में ना खेल रहे मोहम्मद शामी का काम किया. शामी ने जिस तरह दो दिन पहले क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड को रोका था, इस मैच में सैनी और ठाकुर ने यही किया. मैच के रेगुलर टाइम में न्यूज़ीलैंड को आखिरी दो ओवर में 11 रन की जरूरत थी. जीत के लिए 166 का लक्ष्य लेकर उतरा न्यूज़ीलैंड आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन 19वां ओवर लेकर आए सैनी ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. सैनी की पहली बॉल डॉट थी, दूसरी पर हवा में गई बॉल तीन फील्डर्स के बीच गिरी और न्यूज़ीलैंड ने दो रन बटोर लिए. तीसरी और चौथी बॉल डॉट रही और ओवर की आखिरी दो बॉल्स पर 2 रन बने.आखिरी ओवर लेकर आए ठाकुर ने अपनी पहली ही बॉल पर रॉस टेलर को डीप मिडविकेट पर श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवा दिया. नए बल्लेबाज डैरेल मिशेल ने आते ही चौका जमा दिया. तीसरी बॉल पर बाई लेने के चक्कर में टिम साइफर्ट रनआउट हो गए. चौथी बॉल पर सैंटनर ने सिंगल लिया और पांचवीं बॉल पर मिशेल ने शिवम दुबे को कैच थमा दिया. आखिरी बॉल पर न्यूज़ीलैंड को दो रन की जरूरत थी. सैंटनर ने बॉल पर डीप पॉइंट की तरफ स्वीप किया और दो रन के लिए भाग पड़े. वहां दो रन संभव ही नहीं थे और यही हुआ. राहुल ने बैटिंग एंड की गिल्लियां उड़ा सैंटनर को रनआउट कर दिया. मैच सुपर ओवर में चला गया, जहां भारत ने एक बार फिर चेज करते हुए जीत दर्ज की. यह आठ सुपर ओवर मैचों में न्यूज़ीलैंड की सातवीं हार थी. इतना ही नहीं यह किसी भी सीरीज में पहली बार है जब लगातार दो मैच सुपर ओवर तक गए हों. भारत ने एक ही सीरीज में लगातार दो मैच सुपर ओवर में जीतकर रिकॉर्ड भी बना दिया.New Zealand in Super Overs
T20I v WI Auckland 2008 (L) T20I v Aus Christchurch 2010 (W) T20I v SL Pallekele 2012 (L) T20I v WI Pallekele 2012 (L) ODI v Eng Lord's 2019 (L) T20I v Eng Auckland 2019 (L) T20I v Ind Hamilton 2020 (L) T20I v Ind Wellington 2020 (L)#NZvIND — Deepu Narayanan (@deeputalks) January 31, 2020
इंडिया-न्यूज़ीलैंड के पहले T20I में ऋषभ पंत की वापसी पर क्या बोले KL राहुल?