सीखने की इच्छा हो तो कहीं से भी और किसी से भी सीखा जा सकता है. कनाडा के ‘तुआन ले’ की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो बिना किसी डिग्री और पैसों के कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं. ‘तुआन ले’ ने यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग सीखी और उसी स्किल के दम पर आज उन्होंने 14 लाख डॉलर का वीडियो प्रोडक्शन बिजनेस खड़ा कर दिया है. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 12 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है.
इस लड़के ने यूट्यूब देखकर 12 करोड़ का बिजनेस खड़ा कर दिया, सुनाई पूरी कहानी
तुआन ने यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग सीखी और उसी स्किल के दम पर आज उन्होंने 12 करोड़ रुपये का बिजनेस खड़ा कर दिया है. अब उन्होंने अपनी पूरी कहानी सुनाई है.


‘तुआन ले’ ने अपनी इस यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ‘ले’ की शुरुआत बेहद सरल और सिंपल थी. न कोई खास एक्सपीरियंस, न ही बिजनेस बैकग्राउंड. पहले उन्होंने छोटे कारोबारियों को कम दाम में वीडियो बनाकर दिए, ताकि वह अपना काम दिखाने लायक पोर्टफोलियो तैयार कर सकें. पहले साल, मेहनत के बावजूद उनकी कमाई सिर्फ 8,500 डॉलर रही.
दूसरे साल, हालात थोड़े सुधरे और आमदनी बढ़कर 17,400 डॉलर पहुंच गई. तभी कोरोना महामारी आई और लॉकडाउन के चलते ज्यादातर ग्राहक उनसे दूर हो गए और उनका बिजनेस लगभग ठप हो गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
तीसरे साल, लॉकडाउन के दौरान उनकी कमाई घटकर सिर्फ 12,350 डॉलर रह गई. इसके बावजूद तुआन ने जो भी कमाया, उसे फिर से बिजनेस में लगा दिया. इस दौरान उन्होंने हजारों ग्राहकों को ईमेल भेजे और लगातार कोशिश करते रहे. उनकी मेहनत रंग लाई. साल के आखिर तक उनकी आमदनी अचानक बढ़कर 1,10,000 डॉलर तक पहुंच गई.
चौथे साल, तुआन ले ने अपना पहला एम्प्लोयी हायर किया और अपने बिजनेस को 350,000 डॉलर तक बढ़ाया. पांचवें साल तक उनकी कंपनी में 15 लोगों की टीम बन गई, बड़े-बड़े ब्रांड ग्राहक जुड़ गए और कुल कमाई 14 लाख डॉलर तक पहुंच गई.
आज तुआन एक सक्सेसफुल वीडियो प्रोडक्शन इंटरप्रेन्योर बन चुके हैं. अपनी इस यात्रा के बारे में वे बताते हैं,
मैंने हार मानने के बारे में सोचा था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने आखिर तक डटे रहकर सफलता हासिल की. बिजनेस चलाना मेरे जीवन का सबसे कठिन लेकिन सबसे संतोषजनक अनुभव रहा है.
ये भी पढ़ें: 4 करोड़ टैक्स भरने के बाद भी परेशान कंपनी का मालिक बोला- ‘अब देश छोड़ना ही लक्ष्य है’
क्या बोले यूजर्स?जब ‘तुआन ले’ ने सोशल मीडिया पर अपनी सफलता की कहानी शेयर की, तो लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने पूछा,
यह वाकई शानदार है. तीसरे साल में आपने ऐसा क्या बदला कि आपकी कमाई 12,000 से सीधे 1,10,000 डॉलर तक पहुंच गई?

कुछ लोगों ने अपने अनुभव भी शेयर किए. एक ने लिखा, “पांचवें साल तक आते-आते हर काम की प्रोसेस समझ में आ जाती है, जिससे बेहतर फैसले लेना आसान हो जाता है." वहीं, एक दूसरे यूजर ने उनकी मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, “अगर आप सालों तक एक ही काम करते रहें, तो उसमें माहिर हो ही जाते हैं. अच्छा है कि आपने रास्ता नहीं बदला और डटे रहे.”
वीडियो: हम बिहार के लोग: बिहारी बिजनेसमैन, जिसने राज्य में 1100 करोड़ की इंडस्ट्री खड़ी की












.webp?width=275)

.webp?width=275)




.webp?width=120)
.webp?width=120)