टीम इंडिया इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (Ind vs Eng) दौरे पर है. इसके बाद भारतीय टीम को वाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) जाना था, लेकिन खबर है कि अब यह दौरा रद्द हो गया है. यानी भारतीय टीम अब तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी.
रोहित-कोहली के लिए अभी और इंतज़ार, टीम इंडिया नहीं जाएगी बांग्लादेश
Indian Cricket Team इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए England में मौजूद है. यह दौरा अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगा. Bangladesh का दौरा इसके बाद 17 अगस्त से शुरू होना था. बांग्लादेश दौरे के बाद भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी आधिकारिक तौर पर इस दौरे के रद्द होने का एलान नहीं किया है. लेकिन बाग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस सीरीज के लिए अपनी तैयारियां रोक दी हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश जाने की संभावना नहीं के बराबर है.
दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों का असर क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है. माना जा रहा है कि मौजूदा कूटनीतिक गतिरोध को देखते हुए सरकार ने BCCI को दौरा टालने की सलाह दी है. हालांकि BCCI के अधिकारी इस सीरीज के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. लेकिन बोर्ड से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि एक सप्ताह के भीतर इस पर फैसला होने की उम्मीद है. BCCI और BCB इसको लेकर संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरे के रद्द होने को लेकर पहला संकेत तब मिला जब BCB ने अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री को अचानक टाल दिया. पहले तकनीकी बोलियां 7 जुलाई को और वित्तीय बोलियां 10 जुलाई को आमंत्रित की जानी थीं. BCB ने उम्मीद जताई है कि इस दौरे को भविष्य में किसी और तारीख पर आयोजित किया जा सकता है. क्योंकि भारत जैसी टीम का दौरा हर बोर्ड के लिए आर्थिक रूप से बेहद फायदेमंद होता है. BCB के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,
भारत सीरीज की तारीख तय नहीं हुई है. BCCI ने हमें बताया है कि अगस्त में टीम भेजना उनके लिए कठिन होगा. यह दौरा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है. यह दौरा अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगा. बांग्लादेश का दौरा इसके बाद 17 अगस्त से शुरू होना था. बांग्लादेश दौरे के बाद भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है.
ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में गरजा गिल का बल्ला, कोहली ही नहीं गावस्कर को भी छोड़ दिया पीछे
बांग्लादेश के साथ सीरीज रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने का फैन्स का इंतजार थोड़ा लंबा खिंच सकता है. इस दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों के खेलने की उम्मीद थी. क्योंकि दोनों टेस्ट और टी20I फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं.
वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने कोच द्रविड़ को कैसे मनाया?