भारतीय युवा रेसलर नेहा सांगवान अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप (U20 World Championship) में हिस्सा लेने बुल्गारिया पहुंची थीं. नेहा को 59 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेना था. उनका वजन तय मानक से 600 ग्राम ज्यादा था. इसी कारण नेहा को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. उन्होंने पिछले साल इसी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अब सख्त कदम उठाते हुए नेहा सांगवान को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. नेहा ने हाल ही में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में भी जीत हासिल की थी. देखें वीडियो.
WFI ने वेट मैनेज ना करने पर युवा पहलवान को 2 साल के लिए कर दिया सस्पेंड
नेहा सांगवान भी विनेश के ही गांव चरखी दादरी से ही आती हैं. विनेश जब पेरिस ओलंपिक से अपने घर लौटी थीं तो उनका स्वागत करने वालों में नेहा भी शामिल थीं.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement