बिहार पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल सीमा के रास्ते बिहार में घुस आए हैं. ये संदिग्ध रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मोहम्मद उस्मान अब पूरे राज्य में वांटेड हैं. मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और चंपारण जैसे संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. वाहनों की जांच जारी है, सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी जानकारी के लिए ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है. नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. बिहार की नेपाल से लगती 729 किलोमीटर लंबी खुली सीमा के कारण, घुसपैठ एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. इस घटनाक्रम से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
चुनाव से पहले बिहार में घुसे जैश के 3 आतंकी, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट
ये संदिग्ध रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मोहम्मद उस्मान अब पूरे राज्य में वांटेड हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement