भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही एक्शन में नजर आने वाली है. इंग्लैंड दौरे के बाद अब टीम एशिया कप खेलेगी. 9 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए BCCI ने पहले ही टीम का एलान कर दिया है. टीम जल्द ही टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी. माीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल मेन स्क्वाड ही टूर्नामेंट के लिए UAE जाएगी.
Asia Cup की टीम रवाना होने से पहले BCCI का बड़ा फैसला, ये प्लेयर UAE नहीं जाएंगे!
BCCI ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था. इसके साथ ही रिजर्व के तौर पर भी पांच खिलाड़ियों को चुना गया था.
.webp?width=360)

BCCI ने मुख्य टीम के साथ-साथ पांच रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी एलान किया था. इसमें यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पांचों खिलाड़ी टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे. मीडिया रिपोर्टस में BCCI सूत्र के हवाले से कहा गया,
स्टैंड बाय खिलाड़ी टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे.
बोर्ड के मुताबिक वो छोटे दल को ही UAE भेजना चाहती है. रिजर्व खिलाड़ी को केवल तभी भेजा जाएगा, जब जरूरत होगी. टीम के पास शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के तौर पर तीन ओपनर हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल की जरूरत सिर्फ तब होगी जब इन में से कोई चोटिल हो. प्रसिद्ध की जरूरत भी तभी होगी जब जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में से कोई चोटिल हो.
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा नहीं जीत पाए डायमंड लीग खिताब, वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले वेबर ने बढ़ाई टेंशन
4 सितंबर को रवाना होंगे खिलाड़ीभारतीय टीम ने मेन स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया. जबकि एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का नाम दिया जा सकता था. सभी खिलाड़ी 4 सितंबर को दुबई पहुंच जाएंगे. सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहर से दुबई पहुंचेंगे. बोर्ड नहीं चाहता कि खिलाड़ी पहले मुंबई आएं और फिर वहां से दुबई रवाना हो, क्योंकि ये सफर बहुत छोटा है. दुबई पहुंचने के बाद टीम का पहला नेट सेशन पांच सितंबर को होगा.
भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगा, जहां उसका सामना मेजबान यूएई से होगा. वहीं 14 सितंबर को टीम पाकिस्तान का सामना करेगी. ग्रुप राउंड का आखिरी मुकाबला भारत 19 सितंबर को खेलेगा. यहां उसका सामना ओमान से होगा. इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे.
वीडियो: रविचंद्रन अश्विन ने IPL से भी लिया संन्यास, अब दुनियाभर की लीग्स से कमाएंगे पैसा