उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली गुल फिजा की शादी एक साल पहले परवेज से हुई थी. शादी के बाद से ही कथित तौर पर दहेज के लिए परेशान करने के बाद एक दिन ससुराल के लोगों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया. 17 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद गुल फिजा की अस्पताल में मौत हो गई. उनके पिता ने उसके पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है.
दहेज के लिए बहू को जबरन तेजाब पिला दिया, मौत से पहले 17 दिन तड़पती रही महिला
ग्रेटर नोएडा की निक्की हत्याकांड के बाद अमरोहा में गुल फिजा की भी दहेज के लिए कथित तौर पर हत्या कर दी गई. आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उन्हें जबरन एसिड पिला दिया.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला तब सामने आया जब गुल फिजा के पिता फुरकान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही उनकी लड़की को ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. बीती 11 अगस्त को आरोपियों ने कथित तौर पर गुल फिजा को जबर्दस्ती एसिड पिला दिया. उनकी हालत खराब होने लगी तो आनन-फानन में उसे मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया. एसिड के असर से फिजा के अंदरुनी अंगों को काफी नुकसान पहुंचा था. 17 दिनों तक डॉक्टर्स उसकी जान बचाने की कोशिश करते रहे. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी गुल फिजा की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुरादाबाद में ही पोस्टमॉर्टम करा दिया.
गुल फिजा के पिता ने उनके पति समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, लेकिन फिजा की मौत के बाद पुलिस ने FIR में हत्या की धाराएं भी जोड़ दी हैं. पुलिस ने बताया,
निक्की की भी दहेज के लिए हुई हत्याFIR पहले ही दाखिल की गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें हत्या की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. मामले में जांच और अन्य कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी की दहेज के लिए हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ये केस भी सामने आ गया. ठीक-ठाक दहेज मिलने के बाद भी निक्की के ससुराल के लोगों की मांगे खत्म नहीं हुईं. और ज्यादा दहेज के लालच में उन्होंने कथित तौर पर निक्की को आग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: कानपुर: गांव की एक चोरी ने कैसे खोला 'फर्जी दरोगा' का भेद?