The Lallantop

एश‍िया कप: शुभमन गिल को गंभीर ने उपकप्तान बनवाया? आकाश चोपड़ा ने सबका 'काम' बता दिया

एशिया कप से पहले टीम सेलेक्शन को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं. चाहे वो Shreyas Iyer की गैरमौज़ूदगी हो या Shubman Gill की बतौर उपकप्तान टीम में वापसी. पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर ने अब इसे लेकर कोच Gautam Gambhir का बचाव किया है.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. (फोटो-PTI)

एश‍िया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम के एलान के बाद से ही कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गंभीर ने कहा था कि मुझे समझ नहीं आता कैसे एक दौरे के बाद टीम का उपकप्तान बदल जाता है. अब जब एश‍िया कप के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनाए गए हैं. इंडियन फैंस इस फैसले से बहुत खुश नहीं हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्र‍िकेटर ने कोच गौतम गंभीर का इस पूरे प्रकरण में बचाव किया है. साथ ही उन्होंने गंभीर के कार्यकाल में बतौर वाइट बॉल कोच उनके प्रयोगों और उपलब्धि‍यों के लिए खूब तारीफ भी की है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गंभीर ने क्या कहा था?

दरअसल, कोच गौतम गंभीर ने दी लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू के दौरान ही कहा था, 

किसी भी दौरे से जब टीम वापस आती है और उस टीम का प्रदर्शन ख़राब हो तो उप-कप्तान बदलने से पहले उसके कप्तान बदले जातें हैं. मैंने कभी नहीं देखा की आप उप-कप्तान बदल देते हैं.

Advertisement

अब एशिया कप 2025 के लिए घोषि‍त 15 सदस्यीय भारतीय टीम में अक्षर पटेल तो शामिल हैं, पर उनकी जगह उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई है. अक्षर पटेल ने बतौर उपकप्तान 2 फ़रवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम T20I खेला था. ऐसे में फैंस इसी बात से नाराज़ हैं कि गंभीर ने जब खुद ऐसे फैसले पर सवाल उठाया था, तो अब उनके कार्यकाल में ऐसा क्यों हो रहा है?

टीम के एलान के बाद से ही कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसमें क्र‍िकेट एक्सपर्ट्स से लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन शामिल है. गंभीर को लेकर यहां तक कहा जा रहा है कि वो टीम में अपने हिसाब से बदलाव कर रहे हैं. शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान टीम में वापसी को भी गंभीर से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, इसी बीच पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर आकाश चोपड़ा ने कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है.

ये भी पढ़ें: डकेट को आउट कर रखा था कंधे पर हाथ, लेकिन कहा क्या ये आकाश दीप ने अब बताया

Advertisement
आकाश चोपड़ा ने किया बचाव

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, 

गौतम गंभीर बतौर कोच काफी शानदार हैं. सेलेक्टर्स का काम होता है टीम सेलेक्ट करना. कोच का काम है प्लेयर्स को खिलवाना. गंभीर का टीम सेलेक्शन में कोई रोल नहीं है. ये बात बिलकुल गलत है कि शुभमन गिल के सेलेक्शन में और उपकप्तान बनाने में गंभीर का हाथ है.

वहीं, एशि‍या कप की टीम को लेकर आकाश ने कहा, 

एशिया कप का स्क्वॉड देखने में काफी अच्छा लग रहा है .इस नई टीम में शुभमन गिल की वापसी हो चुकी है. अब देखना ये होगा कि शुभमन गिल बतौर ओपनर खेलते हैं या मिडिल ऑर्डर में. पिछले एक साल में गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को पूरा बैक किया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर अपने प्लेइंग XI में किस खिलाड़ी को जगह देते हैं.

पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर ने बतौर वाइट बॉल कोच गंभीर की उपलब्धि‍यां भी गिनाईं. आकाश ने कहा,

ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं हुए हैं. इंडियन टीम ने अभी तक सिर्फ 11 वनडे मैच ही खेले हैं. इनमें चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भी शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी जीत एक बड़ी उपलब्ध‍ि है. उनके कार्यकाल में अब तक सिर्फ एक ICC इवेंट हुआ है और उसमें आपने ट्रॉफी जीती है. 

इस बार एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को है. हालांकि, इंडियन टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के ख‍िलाफ खेलना है. टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को होना है. टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान और यूएई के अलावा ओमान भी शामिल है.

(इस खबर के लिए इनपुट अंकित ने जुटाई है.)

वीडियो: गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, गंभीर ने बीच में खेल ही पलट दिया!

Advertisement