इंग्लैंड में गरजा गिल का बल्ला, कोहली ही नहीं गावस्कर को भी छोड़ दिया पीछे
Shubhman Gill ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी. गिल ने विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.
.webp?width=210)
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही टीम इंडिया (Team India) के सबसे युवा कप्तानों में शामिल हो लेकिन बल्लेबाजी के मामले में वो दिग्गजों को टक्कर दे रहे हैं. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वो कई एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं और अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने साबित किया कि आखिर क्यों वो उन्हें ये अहम जिम्मेदारी दी गई.
पहले दिन ही शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल जब दूसरे दिन मैदान पर उतरे तो ये साफ थी कि वो लंबी पारी के प्लान में है. लंबी पारी इतनी लंबी होगी, शायद इसका अंदाजा इंग्लैंड को भी ना होगा. उन्होंने पहले रविंद्र जडेजा और फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ अहम साझेदारियां कीं. 121वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया. 311 गेंदों में उनके 200 रन पूरे हुए. इस दोहरे शतक से गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए.
इंग्लैंड में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारीजैसे ही गिल ने 222वां रन लिया वो इंग्लैंड की जमीन पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बन गए. उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1979 में 221 रन बनाए थे.
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में भारत की ओर से बेस्ट स्कोर
222* - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
221 - सुनील गावस्कर, द ओवल, 1979
217 - राहुल द्रविड़, द ओवल, 2002
193 - सचिन तेंदुलकर, लीड्स, 2002
187 - रवि शास्त्री, द ओवल, 1990
शुभमन गिल केवल तीसरे ही ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1979 में और राहुल द्रविड़ ने 2002 में ओवल के मैदान पर दोहरा शतक लगाया था. वो दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान हैं. उन्होंने 25 साल 298 दिन में ये कारनामा किया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट में पहले नंबर पर मंसूर अली खान पटौदी हैं जिन्होंने 23 साल 39 दिन की उम्र में बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाया था.
बतौर कप्तान बनाए कई रिकॉर्डगिल ने ये दोहरा शतक कप्तान बनने के बाद तीसरी पारी में लगाया है. इस मामले में भी वो गावस्कर की बराबरी पर पहुंच गए हैं जिन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान दोहरा शतक लगाने के लिए तीन ही पारियां ली थीं. गावस्कर ने 1978 में वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ 201 रन की पारी खेली थी. बतौर टेस्ट कप्तान विदेशी जमीन पर दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले केवल विराट कोहली ने ऐसा किया था. साल 2016 में कोहली ने नॉर्थ साउंड में दोहरा शतक जमाया था. गिल SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं.
भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 वर्ष 39 दिन - एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964
25 वर्ष 298 दिन - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
26 वर्ष 189 दिन - सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 1999
27 वर्ष 260 दिन - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
शुभमन गिल फिलहाल क्रीज पर टिके हुए हैं. 250 का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
वीडियो: शुभमन गिल की कप्तानी पर BCCI से क्या बोले रवि शास्त्री?