जिमी एंडरसन ने ढाई घंटे में क्यों डालीं ओवर की चार गेंदें?
दूसरे दिन का खेल खत्म कौन आगे है.
Advertisement

जेम्स एंडरसन ने भारत की बढ़िया शुरुआत को खराब कर दिया. फोटो: AP
नॉटिंघम का ट्रेंट ब्रिज मैदान. दूसरे दिन का खेल जिमी एंडरसन का स्पेल, विराट कोहली का गोल्डन डक, राहुल-रोहित की टिकाऊ पारियों और बारिश के लिए याद रखा जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अपने समय से पहले ही बारिश की मेहरबानी से खत्म हो गया. दूसरे दिन भारत ने 46.4 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. और पूरी टीम बुमराह के चार और शमी के तीन विकेट के आगे 183 रनों पर ढेर हो गई थी. दूसरे दिन अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे सेशन में जब भारत की पारी लड़खड़ाने लगी तो बारिश आ गई और मैच को रुकवा दिया गया. मैच में बारिश की वजह से एक मज़ेदार वाक्या और हुआ. बारिश के बीच भारतीय पारी का 47वां ओवर खत्म करने का खूब प्रयास किया गया. लेकिन वो हो ना सका. इंग्लिश समय के हिसाब से जब जिमी एंडरसन 47वां ओवर फेंकने आए. लगभग ढाई बजे थे. उन्होंने पहली गेंद फेंकी और बारिश की वजह से ओवर रोक दिया गया. इसके बाद बारिश का लंबा खेल चला. लगभग पौने दो घंटे बाद बारिश रुकी खेल शुरू भी किया गया. एंडरसन ने दूसरी गेंद डाली और फिर से बारिश शुरू हो गई. एक बार फिर खिलाड़ी वापस ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. अब फिर से बारिश रुकी 45 मिनट बाद. एंडरसन फिर से शाम 5 बजे ओवर पूरा करने आए. उन्होंने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद डाली. लेकिन एक बार फिर से कवर्स को बुला लिया गया और मैच रोक दिया गया.
यानि लगभग ढाई घंटे की कोशिश के बाद भी एंडरसन अपना एक ओवर पूरा नहीं कर सके. अब ओवर की बाकी बची दो गेंदें वो अगले दिन ही डालेंगे. बशर्ते बारिश फिर से खेल खराब ना कर दे. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ है तो भारत के लिए ओपनर केएल राहुल 57, जबकि ऋषभ पंत सात रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इंग्लैंड के लिए गेंद से सबसे बड़े हीरो तो जिमी एंडरसन ही रहे. जिन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को गोल्डन डक किया और चेतेश्वर पुजारा का विकेट भी चटकाया. इसके अलावा अजिंक्ये रहाणे पांच रन बनाकर रन-आउट हो गए. जबकि रोहित शर्मा बढ़िया शुरुआत के बाद 36 के स्कोर पर रॉबिन्सन का शिकार बन गए. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 58 रन पीछे है. भारतीय टीम को तीसरे दिन बढ़िया बल्लेबाज़ी करके बढ़त हासिल करनी होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement