The Lallantop

अश्विन बांग्लादेश को कूट रहे थे और इधर ड्रेसिंग रूम में विराट-गंभीर ने...

विराट कोहली और गौतम गंभीर. मैदान पर कई बार भिड़ चुके दिल्ली के दो लड़के. लेकिन बीते कुछ दिनों से इनकी साथ हंसती-मुस्कुराती तस्वीरें ही सामने आ रही हैं. और इन तस्वीरों में एक और एडिशन हुआ है.

post-main-image
ट्रेनिंग, इंटरव्यू और अब ड्रेसिंग रूम से आईं विराट-गंभीर की साथ हंसती तस्वीरें (PTI File)

विराट कोहली और शुभमन गिल. टेस्ट क्रिकेट में इनकी वापसी अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन दोनों ही बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन इनकी एक तस्वीर खूब वायरल है. इस तस्वीर में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं.

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन गिल का खाता भी नहीं खुला. तो विराट सिर्फ़ छह रन बना पाए. टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खाते में भी इतने ही रन रहे. बाद में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर, टीम को उबारा. और अच्छे स्कोर तक ले गए. दिन का अंत हुआ तो अश्विन ने सेंचुरी मार दी थी, जबकि जडेजा भी शतक के बहुत क़रीब थे.

यह भी पढ़ें: थर्ड अंपायर ने पलटे फैसले, ड्रेसिंग रूम से वापस आकर मैच जिता गया पाकिस्तानी बैटर!

और इन सबके बीच, कोहली और गिल की अलग ही मस्ती चल रही थी. गंभीर के साथ वायरल एक तस्वीर में दोनों को खूब हंसते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही इस तस्वीर में ये दोनों ही गंभीर के साथ बातचीत और हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं.

इस तस्वीर के साथ एक फ़ैन ने लिखा,

'विराट कोहली गौतम गंभीर को हंसा रहे हैं. दिल्ली के लड़कों का बॉन्ड मजबूत हो रहा है.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘विराट कोहली, शुभमन गिल और गौतम गंभीर की ड्रेसिंग रूम में मस्ती.’

एक और तस्वीर के साथ एक फ़ैन ने लिखा,

‘विराट के जोक पर हंसते गंभीर निश्चित रूप से मेरी 2024 की विश लिस्ट में नहीं थे.’

गंभीर मैच के पहले दिन खूब एक्सप्रेसिव दिखे. अलग-अलग शॉट्स और अचीवमेंट्स पर उनके एक्सप्रेशन की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं. अश्विन की पारी के दौरान भी गंभीर के एक्सप्रेशन देखने लायक थे. अपनी सेंचुरी के दौरान अश्विन ने 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनके एक शॉट पर गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था.

बात पारी के 44वें ओवर की है. बांग्लादेशी पेसर नाहिद राणा ने ऑफ़ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट पिच गेंद डाली. और अश्विन ने इसे स्वीपर कवर की ओर कट कर दिया. इस शॉट से गंभीर बहुत प्रभावित दिखे. इस पर उनका रिएक्शन देखते ही देखते वायरल हो गया. दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी पर बात करते हुए अश्विन ने ब्रॉडकास्टर से कहा,

‘घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा ही खास होता है. इस ग्राउंड पर क्रिकेट खेलना मुझे बहुत प्यारा है. इसने मुझे बहुत सी अद्भुत यादें दी हैं. जडेजा ने खूब मदद की. एक वक्त था जब मुझे बहुत पसीना हो रहा था और मैं थोड़ा थक भी रहा था, जड्डू ने जल्दी से इसे नोटिस किया और उस फ़ेज़ से निकलने में मेरी मदद की. बीते कुछ सालों में वह टीम के बेस्ट बैटर्स में से एक रहे हैं. उनका वहां होना बढ़िया था. उन्होंने मेरी बहुत मदद की.’

बता दें कि भारत की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई. अश्विन ने 113 रन का योगदान दिया. जबकि रविंद्र जडेजा ने 86 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने पांच विकेट निकाले. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 149 रन ही बना पाई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद सिराज़, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा के खाते में दो-दो विकेट गए.

वीडियो: 'मेरे को क्यों मार रहे हो...', बीच मैदान में लिटन दास से किस बात पर भिड़ गए ऋषभ पंत?