जय शाह ICC जा रहे हैं. और वहां जाने के लिए इन्होंने BCCI के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC की अपनी पोस्ट भी छोड़ी है. जय BCCI सेक्रेटरी होने के साथ ACC के चेयरमैन भी थे. BCCI में इनको कौन रिप्लेस करेगा, इस पर अभी कोई ठोस अपडेट नहीं है. लेकिन ACC में उनकी जगह कौन लेगा, इस बारे में चर्चा शुरू हो गई है.
जय शाह चले ICC, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फायदा हो गया!
BCCI सेक्रेटरी जय शाह अब ICC चेयरमैन बनने वाले हैं. जय अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट भी थे. ICC जाने से पहले उन्हें ये दोनों पोस्ट छोड़नी होंगी. रिपोर्ट्स हैं कि ACC में उनकी जगह PCB चीफ़ मोहसिन नक़वी को मिलने वाली है.

रिपोर्ट्स हैं कि पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ़ मोहसिन नक़वी ACC के भी चीफ़ बनेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाली ACC की मीटिंग के बाद नक़वी ये जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. इनका कार्यकाल ACC की रोटेशनल लीडरशिप पॉलिसी का पार्ट होगा.
यह भी पढ़ें: टीम में चुना गया, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगा द्रविड़ का बेटा!
PTI सोर्सेज़ के मुताबिक, नक़वी का दो साल का कार्यकाल 2025 में शुरू होगा. और इसकी घोषणा अक्टूबर और नवंबर में होने वाली मीटिंग्स के बाद होगी. एक सोर्स ने इस बारे में PTI से कहा,
'इस साल जब ACC की मीटिंग होगी, ये कंफ़र्म किया जाएगा कि नक़वी दो साल के लिए अगले प्रेसिडेंट बनेंगे. जब जय शाह इस्तीफ़ा देंगे, PCB चीफ़ उनकी जगह ले लेंगे.'
जय शाह चार साल के लिए ACC प्रेसिडेंट बने थे. शुरू में उनका कार्यकाल तीन साल का था. जिसे बाद में एक और साल के लिए बढ़ाया गया था. अब शाह ICC चेयरमैन की पोस्ट के लिए निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बीते अगस्त के महीने में उनका चुनाव हुआ था.
ACC में जय की जगह लेने वाले मोहसिन के कार्यकाल में 2025 एशिया कप का आयोजन भी होगा. या इवेंट भारत में होना है और ACC के भविष्य की प्लानिंग में इसका बड़ा रोल है. ACC और PCB चीफ़ के रूप में मोहसिन को साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन भी देखना होगा. मोहसिन को फरवरी 2024 में PCB चीफ़ चुना गया था. साथ ही वह मार्च 2024 से पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं.
ACC प्रेसिडेंट बनने के साथ ही वह एक कैलेंडर साल में तीसरी बड़ी पोस्ट संभालेंगे. नक़वी भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने के लिए पाकिस्तान लाने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. भारतीय टीम साल 2008 से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. और इस बार भी इनके जाने की संभावना कम ही है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान ना आने की सलाह दी है.
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी इसके पक्ष में नहीं हैं. हरभजन का कहना है कि अगर सुरक्षा की गारंटी नहीं है, तो भारत को पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहिए. अगर भारतीय टीम इन सलाहों को मान लेती है, तो ICC वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए अलग व्यवस्था बनाएंगे. इसे बीते एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है. जहां भारतीय टीम ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे.
वीडियो: IPL 2025 से पहले स्टेट असोसिएशंस के लिए असमंजस की स्थिति, BCCI इन दो नियमों को बदलेगी ?