The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Samit Dravid selected in India U-19 but may not be able to play in U-19 World Cup

टीम में चुना गया, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगा द्रविड़ का बेटा!

समित द्रविड़ इंडियन अंडर-19 टीम का हिस्सा बन चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली सीरीज़ में चुने जाने पर समित ने खुशी जताई. हालांकि, इस सेलेक्शन के बावजूद वह अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
Samit Dravid
समित द्रविड़ इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल हो गए हैं (KPL)
pic
सूरज पांडेय
1 सितंबर 2024 (Published: 05:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समित द्रविड़ टीम इंडिया में सेलेक्ट हो गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाली अंडर-19 सीरीज़ की टीम में मौका मिला है. यह मल्टी फ़ॉर्मेट सीरीज़ 21 सितंबर से भारत में खेली जाएगी. समित ने अब इस सेलेक्शन पर रिएक्ट किया है.

स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ा द्वारा X पर शेयर किए गए एक वीडियो में समित कहते हैं,

'क्रिकेट एक प्रोसेस है और मेरे सेलेक्शन की प्रोसेस बीते कुछ साल से लगातार चल रही थी. मैं इसके सपने देखता था. मैं बहुत खुश हूं कि कर्नाटक के तीन और लोगों के साथ मेरा नाम इस लिस्ट में आया.'

हालांकि, समित भले ही भारतीय अंडर-19 टीम में चुने जा चुके हैं. लेकिन उनका अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलना संभव नहीं लग रहा है. कूच बेहार ट्रॉफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद समित को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज़ की टीम में चुना गया. लेकिन अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में होना है.

यह भी पढ़ें: शाहीन के साथ इतना बुरा... कब तक ये ज़िल्लत बर्दाश्त करेंगे अफरीदी?

समित का जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था. वह अपने 19वें जन्मदिन से बस दो महीने दूर हैं. और जब BCCI साल 2026 के लिए अंडर-19 टीम चुनेगी, वह 21 के हो चुके होंगे. ऐसा ही कुछ समित के पिता, राहुल के साथ भी हो चुका है.

साल 1992 में उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ होने वाली अंडर-19 सीरीज़ में चुना गया था. लेकिन वह अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. क्योंकि 1988 के बाद ये टूर्नामेंट सीधे 1998 में आयोजित किया गया. बात समित की करें तो ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज़ के तीन वनडे मैच 21, 23 और 26 को पुडुचेरी में खेले जाएंगे. इसके बाद चेन्नई में 30 सितंबर और 7 अक्टूबर से दो चार दिवसीय मैचेज़ का आयोजन भी होगा.

वनडे टीम की कप्तानी यूपी के मोहम्मद अमान, जबकि चार दिवसीय मैचेज़ की कप्तानी मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन को मिली है. वनडे सीरीज़ की टीम इस प्रकार है,

रूद्र पटेल, साहिल परख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान, किरन चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेट कीपर), समित द्रविड़, युद्धजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत और मोहम्मद इनान.

चार दिवसीय मैचेज़ के लिए इन प्लेयर्स का सेलेक्शन हुआ है,

वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेट कीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान.

वीडियो: IPL 2025 से पहले स्टेट असोसिएशंस के लिए असमंजस की स्थिति, BCCI इन दो नियमों को बदलेगी ?

Advertisement