8 मई की तारीख. भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान में खेले जा रहे PSL को सस्पेंड करने का फैसला किया गया. इस दौरान हर कोई पाकिस्तान में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित था. उन खिलाड़ियों मन में क्या चल रहा था और उस दौरान क्या कुछ हुआ? इसे लेकर PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए खेलने वाले बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (Rishad Hossain) ने बड़ा खुलासा किया है.
'पाकिस्तान कभी नहीं जाएंगे', PSL खेलने गए विदेशी खिलाड़ी रो रहे थे, अब सुनाई आपबीती
PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बड़ा खुलासा किया. 10 मई को दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की हालत के कारण सभी विदेशी क्रिकेटर खौफ में थे.

10 मई को दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की हालत के कारण सभी विदेशी क्रिकेटर खौफ में थे. हर कोई जल्द से जल्द पाकिस्तान से बाहर निकलना चाहता था. उनके अनुसार, टॉम करन तो इस कदर डर गए कि वो बच्चे की तरह रोने लगे. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
रिशाद ने क्या कहा?रिशाद ने दुबई पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,
टीम में मौजूद अन्य विदेशी खिलाड़ी जैसे कि सैम बिलिंग्स, डेरल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज, टॉम करन बहुत डर गए थे. दुबई में लैंड करने के बाद डेरल मिचेल ने कहा कि अब मैं कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा. खासकर ऐसी परिस्थिति में. ऑवरऑल सभी डरे हुए थे.
सभी ओवरसीज खिलाड़ी किस कदर खौफ में थे. इस पर जोर देते हुए रिशाद ने कहा,
टॉम करन एयरपोर्ट पर गए. लेकिन वहां उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है. इसके बाद वह बच्चों की तरह रोने लगे. उन्हें हैंडल करने में दो-तीन लोग लगे.
ये भी पढ़ें : इस टी20 मैच में 10 प्लेयर्स रिटायर्ड आउट, 15 बैटर ने एक भी रन नहीं बनाए
PSL 2025 में खेलने वाले बांग्लादेश के दूसरे प्लेयर नाहिद राणा थे. वह पेशावर जल्मी टीम का हिस्सा था. रिशाद ने बताया कि उन्होंने अपने हमवतन प्लेयर को भी उम्मीद दी थी. उन्होंने बताया,
नाहिद राणा बहुत शांत थे. शायद वो टेंशन में थे. मैं समझ सकता हूं. मैंने उन्हें कहा कि टेंशन मत लो. उम्मीद है हमें कुछ नहीं होगा. हम दुबई सही सलामत पहुंच जाएंगे.
पाकिस्तान की हालात को लेकर रिशाद ने बताया,
PSL को दुबई ले जाने की थी तैयारी, मगर प्लान बदल गयाहम एक क्राइसिस के दौर से गुजरकर दुबई पहुंचे हैं. और अब मुझे अच्छा लग रहा है. दुबई में लैंड करने के बाद हमें पता चला कि हमारे निकलने के 20 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पर मिसाइल स्ट्राइक हुआ. ये न्यूज काफी डरावनी थी. दुबई पहुंचने के बाद मैं काफी रिलीव्ड फील कर रहा हूं. परिवार के लोग काफी चिंतित थे. क्योंकि पाकिस्तान में जगह-जगह पर धमाके और मिसाइल स्ट्राइक्स हो रहे थे.
जैसे ही भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई शुरू हुई PCB ने PSL के बाकी बचे हुए मैच को दुबई में कराने की जानकारी दी थी. बताया गया था कि बचे हुए 8 मैच यूएई में खेले जाएंगे. लेकिन, 24 घंटे के भीतर PCB को PSL को रद्द करने का एलान कर दिया. इस दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में PSL के मैच नहीं कराने का फैसला किया है. क्योंकि वो नहीं चाहते कि BCCI के साथ उसके संबंध खराब हों. इस कारण ही PSL को स्थगित किया गया.
वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल