The Lallantop

Operation Sindoor में ढेर हुए इन आतंकी कमांडर्स के बारे जान लीजिए, सेना ने पूरी कुंडली निकाल दी

Operation Sindoor: सेना की तरफ से एक डॉक्यूमेंट शेयर किया गया है. इसमें 7 मई की रात हुई भारत की स्ट्राइक में मारे गए टॉप आतंकियों की जानकारी बताई गई है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK और पाकिस्तान के अंदर की गई स्ट्राइक से आतंकी संगठनों को जान-माल का बड़ा नुकसान पहुंचा है.

post-main-image
ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मारे गए.

भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और उसके के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चल रहे आतंकी नेटवर्क को गहरा झटका लगा है. सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि इस ऑपरेशन में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर कई बड़े आतंकियों को ढेर किया है. इनमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे संगठनों के शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं.

सेना की तरफ से एक डॉक्यूमेंट शेयर किया गया है. इसमें 6-7 मई की रात को की गई स्ट्राइक में मारे गए टॉप आतंकियों की जानकारी बताई गई है. 

1. मुरीदके टेरर कैंप (LeT हेक्वार्टर, पंजाब, पाकिस्तान)

खालिद उर्फ अबू अकाशा

- पेशावर में रहकर अफगानिस्तान से पाकिस्तान में हथियार और बारूद की तस्करी में शामिल था.

- जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रहा और फिर वापस भाग गया.

- हाल ही में LeT हेडक्वार्टर, मुरीदके में शिफ्ट हुआ था और LeT की सेंट्रल कमेटी का हिस्सा बना था.

- याह्या मुजाहिद, कारी याकूब शेख, अब्दुल रहमान, खालिद वलीद, इंजीनियर हारिस डार और अब्दुल रहमान जैसे टॉप LeT नेताओं के साथ काम करता था.

Operation Sindoor Terrorist Killed
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादी.

मुदस्सिर खड़ियां खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल

- मुरीदके टेररिस्ट कैंप का प्रभारी था.

- पहले हाफिज अब्दुल रऊफ (अल खिदमत कमेटी का चेयरमैन) के साथ उसके सिक्योरिटी इंचार्ज का काम करता था.

- हाफिज मोहम्मद सईद के दामाद हाफिज खालिद वलीद (जनरल सेक्रेटरी PMML, लाहौर) के साथ काम करता था.

- LeT डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद कसूरी का करीबी और उसी ने इसे भर्ती किया था.

2. सैयदना बिलाल टेरर कैंप (JeM  का कैंप, PoK)

मोहम्मद हसन खान

- JeM कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी (JeM ऑपरेशनल कमांडर, अमीर, PoK) का बेटा.

- मुफ्ती असगर खान कश्मीरी (अमीर, JeM, PoK) के साथ सैयदना बिलाल टेरर कैंप से काम करता था.

- पुलवामा हमले 2019 में शामिल आतंकी आशिक नेग्रू (JeM भारतीय भगोड़ा) के साथ मिलकर काम करता था.

- शूरा बैठकों में भाग लेने के लिए असगर खान कश्मीरी के साथ इस्लामाबाद जाता था.

- शकरगढ़ स्थित जैश-ए-मोहम्मद के संचालक मोहम्मद अदनान अली उर्फ ​​डॉक्टर मुसादिक, अली काशिफ जान उर्फ ​​उस्मान हैदर और मोहम्मद यासिर के साथ भी कॉर्डिनेट करता था.

Operation Sindoor Terrorist Killed
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादी.
3. बहावलपुर टेरर कैंप (JeM हेडक्वार्टर, पाकिस्तान)

हाफिज मोहम्मद जमील उर्फ हाफिज जमील अहमद

- जैश-ए-मोहम्मद हेड मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार और सलाहकार.

- बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद हेडक्वार्टर का ओवरऑल इंचार्ज.

हाफिज मोहम्मद जमील की पिछली एक्टिविटी:-

- जैश-ए-मोहम्मद का शूरा सदस्य और जैश-ए-मोहम्मद हेड मसूद अजहर का करीबी विश्वासपात्र/परिवार का सदस्य है.

- बहावलपुर से होने वाले आंतकी ऑपरेशन की निगरानी करता था.

- युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद में शामिल करने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए PoK का दौरा किया था.

ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी ढांचे को कमजोर किया है. यह दिखाता है कि भारत सीमापार बैठे आतंकियों को बख्शने के मूड में नहीं है. PoK और पाकिस्तान के अंदर की गई स्ट्राइक से आतंकी संगठनों को जान-माल का बड़ा नुकसान पहुंचा है.

वीडियो: सेना ने पाकिस्तान में हमले का एक-एक सबूत दिखा दिया