The Lallantop

हार्दिक पंड्या जानबूझकर 'धीमे' क्यों खेल रहे?

खुद कप्तान से ही सुनिए.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या अब धोनी का काम करना चाहते हैं (फाइल फोटो)

हार्दिक पंड्या. T20I फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान. महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान. दोनों में क्या समानता है? खुद हार्दिक ने बताया. हार्दिक की मानें तो वह धोनी के उत्तराधिकारी हैं. क्योंकि धोनी के जाने के बाद उनका रोल टीम इंडिया में अधूरा था. जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी हार्दिक की है.

Advertisement

कन्फ्यूज हैं, तो चलिए विस्तार से समझते हैं. भारत ने बुधवार, 1 फरवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ T20I सीरीज़ जीती. आखिरी मैच को भारत ने 168 रन से अपने नाम किया. इस जीत में हार्दिक ने 30 रन बनाने के साथ चार विकेट भी लिए. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया. अपनी बिग हिटिंग के लिए प्रसिद्ध पंड्या आजकल हल्का गेम खेलते दिख रहे हैं.

बोले तो वह स्ट्राइक रोटेट कर, सामने वाले प्लेयर को मारने के मौके दे रहे हैं. अब कोई चाहे तो कह सकता है कि ये हमारा हार्दिक नहीं है. लेकिन हार्दिक को इस रोल में मजा आ रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक तीसरे मैच के बाद हार्दिक ने कहा,

Advertisement

'मुझे छक्के मारने में हमेशा से मजा आया है. लेकिन यही जीवन है. मुझे आगे बढ़ना होगा. मैंने साझेदारियों पर भरोसा किया है. और मैं अपने बैटिंग पार्टनर के साथ टीम को भी थोड़ा यकीन और शांति देना चाहता हूं. मैंने इन सारे लड़कों से ज्यादा मैच खेले हैं. मैंने दबाव से निपटना और ये तय करना कि सबकुछ ठीक है, सीख लिया है.'

पंड्या ने यह भी कहा कि वह अपने स्ट्राइक रेट की क़ुर्बानी देने और नए रोल्स लेने के लिए तैयार हैं. हार्दिक ने कहा,

'शायद इसके लिए मुझे अपने स्ट्राइक रेट को नीचे लाना होगा. नए रोल्स लेने के लिए मैं हमेशा उत्साहित रहता हूं. मैं नई गेंद का रोल भी लेना चाहूंगा, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई आए और मुश्किल रोल ले. अगर वे अंडर प्रेशर हैं, तो हम गेम का पीछा कर रहे हैं. मैं सामने से लीड करना चाहता हूं. मैं अपनी नई गेंद की स्किल्स पर काम कर रहा हूं.'

Advertisement

पंड्या ने आगे भी कुछ कहा. क्या कहा?

'मैं माही का रोल प्ले करने से नहीं हिचकूंगा. उस वक्त, मैं नौजवान था और मैदान के चारों ओर चौके-छक्के मार रहा था. लेकिन अब माही जा चुके हैं, एकाएक वो जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई है. मुझे इससे दिक्कत नहीं है. हमें रिजल्ट्स मिल रहे हैं. अगर मुझे थोड़ा स्लो खेलना पड़े तो ठीक है.'

तो सुना आपने, हार्दिक बन रहे हैं धोनी के उत्तराधिकारी. अब देखते हैं कि उनके इस सबकुछ झोंक देने वाले रोल से टीम इंडिया का कितना फायदा होता है. और अपने इस नए रोल में हार्दिक कितने सफल होते हैं.

वीडियो: BGT सीरीज़ में ये लड़का सूर्या का टेस्ट डेब्यू रोक देगा

Advertisement