The Lallantop

गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ के लिए द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट से क्या कहा?

गंभीर ने पृथ्वी से भी कुछ कहा है.

Advertisement
post-main-image
पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर. फोटो: File Photo

BCCI ने रविवार को हुई मीटिंग में भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलावों के संकेत दिए हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को वेस्ट करने पर सवाल उठाए हैं. गंभीर का आरोप है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टैलेंटेड पृथ्वी शॉ का सही से इस्तेमाल नहीं किया है. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में जारी रणजी ट्रॉफी में एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं. लेकिन उन्होंने हाल में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 181.42 के स्ट्राइक रेट से 336 रन कूटे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स बात भारतीय टीम पर सवाल उठाते हुए कहा,

‘वहां इतने कोच क्यों हैं? सेलेक्टर्स वहां क्या कर रहे हैं? वो सिर्फ थ्रो डाउन करने और उन्हें तैयार करने के लिए नहीं हैं. आखिरकार चयनकर्ता, कोच और प्रबंधन को ऐसे खिलाड़ियों को लिए कोशिश और उनकी मदद करनी चाहिए. पृथ्वी शॉ जैसा खिलाड़ी. जिसकी प्रतिभा के बारे में हम सभी जानते हैं. शायद उसे सही ट्रेक पर लाना चाहिए और यही मैनेजमेंट का काम है.’

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा,

'मुझे लगता है अगर फिटनेस या लाइफस्टाइल का मसला है तो किसी को, फिर चाहे वह राहुल द्रविड़ हों या चयनकर्ताओं के अध्यक्ष. उन्हें शॉ के साथ बात करनी चाहिए. उसके लिए चीज़ें स्पष्ट करें और उसे ग्रुप के साथ रखें. जो भी लोग सही ट्रैक पर होने चाहिए, उन्हें ग्रुप के करीब होना चाहिए ताकि उन्हें बेहतर तरीक से मॉनिटर किया जा सके.'

गंभीर ने ये भी कहा कि पृथ्वी के पास जिस तरह का टैलेंट है. उनका सही से इस्तेमाल होना चाहिए. गंभीर ने कहा,

Advertisement

'पृथ्वी शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की जैसी शुरुआत थी और जिस तरह की प्रतिभा उसके पास है, ऐसे में उस खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए. उस खिलाड़ी की परवरिश को देखना होगा. वह कहां से यहां तक पहुंचा है और उसने किन चुनौतियों का सामना किया है. यह प्रबंधन और चयनकर्ताओं पर है कि उसका ख्याल रखें और सही ट्रैक पर लाने में ऐसे खिलाड़ी की मदद करें.'

गौतम गंभीर ने इस बातचीत में पृथ्वी से भी कुछ कहा है. उन्होंने कहा,

'अगर आप देश के लिए खेलने के लिए समर्पित और जुनूनी हैं, तो आपको सभी मापदंडों को सही करने में सक्षम होना चाहिए, चाहे फिर वो फिटनेस हो या अनुशासन.'

पृथ्वी ने भारत के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने भारत के लिए कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जबकि जुलाई 2021 के बाद से उन्होंने भारत के लिए एक भी मुकाबले नहीं खेला है. 

वीडियो: पेले की मां को क्यों नहीं पता उनका बेटा नहीं रहा!

Advertisement