The Lallantop

यानिक सिनर बने विंबलडन चैंपियन, अल्कराज से लिया फ्रेंच ओपन फाइनल की हार का बदला

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर यानिक सिनर ने विंबलडन ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में सिनर ने कार्लोस अल्कराज को चार सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया.

Advertisement
post-main-image
यानिक सिनर ने विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है (फोटो: AP)

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर यानिक सिनर (Jannik Sinner) ने विंबलडन ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में सिनर ने कार्लोस अल्कराज को चार सेटों तक चले मुकाबले में हरा दिया. इसके साथ ही सिनर ने अपना पहला विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया. सिनर ने ये मुकाबला 4–6, 6–4, 6–4, 6–4 से अपने नाम किया.

Advertisement

अल्कराज ने शुरुआती सेट में सिनर की सर्विस ब्रेक की और ये सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. लेकिन सिनर ने दूसरे सेट की शुरुआत करते ही ब्रेक हासिल कर वापसी की और इस सेट को 6-4 से अपने नाम किया. इसके बाद अगले दोनों सेट में सिनर ने अल्कराज की सर्विस को ब्रेक किया और दोनों सेट 6-4, 6-4 से जीतते हुए पहली बार विंबलडन का खिताब जीत लिया.

इसके साथ ही सिनर पहले इटालियन मेंस प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने विंबलडन सिंगल्स का खिताब जीता. उन्होंने इस खिताबी जीत को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा,

Advertisement

ये पल वाकई बहुत खास है. अपने माता-पिता और अपने भाई को यहां देखना, ये सब कमाल का है. कार्लोस ने एक बार फिर शानदार टूर्नामेंट खेला. उनके खिलाफ खेलना हमेशा बेहद मुश्किल होता है. लेकिन कोर्ट के बाहर और कोर्ट पर हमारा जो रिश्ता है, वो बेहद खास है.

फाइनल में हारने के बाद अल्कराज ने कहा,

हारना हमेशा मुश्किल होता है. फाइनल में हारो तो भी तकलीफ होती है. लेकिन सबसे पहले मैं यानिक को बधाई देना चाहता हूं. ये खिताब वो पूरी तरह से डिजर्व करते थे. लंदन में उन्होंने बीते दो हफ्तों में शानदार टेनिस खेला है.

Advertisement
फ्रेंच ओपन फाइनल की हार का लिया बदला

इसके साथ ही सिनर ने फ्रेंच ओपन 2025 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. 8 जून को हुए फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने सिनर को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया था. 5 घंटे 29 मिनट चले इस मैराथन मुकाबले को अल्कराज ने 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से अपने नाम किया था.

सिनर के लिए ये हार और भी ज्यादा दिल तोड़ने वाली इसलिए थी क्योंकि फ्रेंच ओपन फाइनल में शुरुआती दो सेट जीतने के बावजूद वो मैच हार गए थे. यह मुकाबला रोलां गैरो (Roland Garros) के इतिहास का सबसे ज्यादा देर तक चला फाइनल था.

बताते चलें कि सिनर अब करियर ग्रैंड स्लैम से सिर्फ एक खिताब दूर हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलियन ओपन, यूएस ओपन और अब विंबलडन का खिताब है. अब उनकी कोशिश फ्रेंच ओपन जीतकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की होगी. विंबलडन फाइनल के दौरान एक अजीब घटना भी हुई. दूसरे सेट के दौरान एक दर्शक ने स्टैंड में शैम्पेन की बोतल खोल दी, जिससे थोड़ी देर के लिए खेल रुका. हालांकि इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और खेल सामान्य रूप से आगे बढ़ा.

 

वीडियो: कार्लोस अल्कराज: 5 घंटे 29 मिनट तक लड़ता यह 'बाजीगर'

Advertisement