प्रेम तुझे छोड़ेगा नहीं!
प्रेम तुझे छोड़ेगा नहीं, वह तुझे खुश और तबाह करेगा
आज जन्मदिन है वीरेन डंगवाल का. एक कविता रोज़ में आज पढ़िए उन्हें.

फोटो - thelallantop
आज़ादी से 10 दिन पहले आ गए दुनिया में. 5 अगस्त 1947. जगह-गढ़वाल, उत्तराखंड. नाम-वीरेन डंगवाल. पाब्लो नेरूदा, बर्टोल्ट ब्रेख्त और वास्को पोपा की लिखी कालजयी रचनाओं का अनुवाद किया. ख़ुद इनकी रचनाओं का अनुवाद भी बांग्ला, मराठी, पंजाबी, अंग्रेज़ी, मलयालम और उड़िया में छपा. ख़ूब लिखा और बड़े अख़बार के संपादक भी रहे. ज़िंदगी को जिस बारीक नज़र से इन्होंने देखा वो इनकी रचनाओं में झलकता है. समोसे पर यूं लिखा कि मुंह में आलू का तीख़ापन आ जाए. जिस शहर से गुज़रे उसे निगाह और ज़ेहन दोनों में बसाए रखा. इनके शब्दों की रेल कानपुर, इलाहाबाद, फैज़ाबाद, अयोध्या, नैनीताल, नागपुर होते हुए न जाने कहां-कहां रुकती है. कभी प्रेम का स्टेशन आता है तो कभी 1857 की क्रांति हुंकार भरती है. आज हैप्पी बर्थडे है वीरेन जी का. अख़बार के संपादक होने के नाते ख़बरों की भूख को बख़ूबी समझते रहे. एक कविता रोज़ में आज पढ़िए वीरेन डंगवाल को-
वह तुझे खुश और तबाह करेगा
सातवीं मंज़िल की बालकनी से देखता हूं
नीचे आम के धूल सने पोढ़े पेड़ पर उतरा है गमकता हुआ वसन्तो किंचित शर्माता
बड़े-बड़े बैंजली-
पीले-लाल-सफेद डहेलिया फूलने लगे हैं छोटे-छोटे गमलों में भी
निर्जन दसवीं मंज़िल की मुंडेर पर मधुमक्खियों ने चालू कर दिया है अपना देसी कारखाना
सुबह होते ही उनके झुण्ड लग जाते हैं काम पर कोमल धूप और हवा में अपना वह समवेत मद्धिम संगीत बिखेरते जिसे सुनने के लिए तेज़ कान ही नहीं वसन्तस से भरा प्रतीक्षारत हृदय भी चाहिए आंसुओं से डब-डब हैं मेरी चश्मा मढ़ी आंखें
इस उम्र और इस सदी में
कुछ और कविताएं यहां पढ़िए:
‘ठोकर दे कह युग – चलता चल, युग के सर चढ़ तू चलता चल’
‘जिस तरह हम बोलते हैं उस तरह तू लिख'
वीडियो देखें-