The Lallantop
Logo

मध्यप्रदेश में 'सांप घोटाला', 47 लोगों को 279 बार 'मार कर', सरकार से 11 करोड़ ठग लिए

इस घोटाले में कुल 279 लोगों को मृत दिखाया गया. 11 करोड़ 26 लाख रुपये का गबन हुआ है. लेकिन इतने रुपये सिर्फ 47 लोगों के खाते में गए.

Advertisement

एक शख्स को सांप ने काटा. कहा गया कि वो मर गया. लेकिन फिर वो 'जिंदा' हो गया. फिर सांप ने काटा. फिर 'मर' गया. ऐसा 28 बार हुआ. एक महिला को तो सांप ने '29 बार' काट लिया. हर बार फिर जिंदा हो जाती थी. फिर उसे कागजों पर 'मार' दिया जाता. जितनी बार शख्स मरा या जितनी बार महिला की मौत हुई. हर बार उनके परिवार वालों को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये दिए गए. ये सांप घोटाला हुआ है मध्यप्रदेश के सिवनी में. 47 लोगों को 279 बार 'मार' दिया गया. और हर बार सबके परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि भी दे दी गई. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement