The Lallantop

यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 350 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टेरनोपिल और खमेलनित्सकी समेत कई शहरों पर हमले किए. इन हमलों में कई अपार्टमेंट और इमारतों को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (तस्वीर-रॉयटर्स)

रूस ने 24 मई की रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. रूस ने 367 ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर दागे. इस भीषण हमले में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव, खारकीव, मायकोलाइव, टेरनोपिल और खमेलनित्सकी समेत कई शहरों पर हमले किए. यूक्रेन का दावा है कि उनकी वायुसेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलें मार गिराईं. लेकिन हमला इतना तेज था कि कई इमारतों को नुकसान हुआ है. यूक्रेन ने आरोप लगाया कि रूस लगातार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को भी निशाना बनाया. जहां पर 11 लोग घायल हुए हैं. जबकि खमेलनित्सकी में चार लोगों की मौत की खबर है. इसके पहले शुक्रवार 23 मई को एक और बड़ा हमला हुआ था. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका की कमजोर प्रतिक्रिया की आलोचना की. इसके अलावा रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की है.

Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई यरमाक ने टेलीग्राम पर लिखा, 

दुनिया और अमेरिका की चुप्पी केवल पुतिन को प्रोत्साहित करती है. दबाव के बिना कुछ नहीं बदलेगा. रूस और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों में भी ऐसे ही नरसंहार की तैयारी करेंगे. मॉस्को तब तक लड़ेगा जब तक उसके पास हथियार बनाने की क्षमता रहेगी.

ये भी पढ़ें- धनुष निकाला, मार दिया ASI के सीने में बाण, पकड़े जाने पर बोला- CBI से लिया 32 साल पुराना बदला

Advertisement

वही, रूस ने दावा किया कि उसने 4 घंटों में 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. इसमें 12 मॉस्को के पास थे. इस हमले के बीच यूक्रेन ने 30 दिनों के संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा है. ताकि शांतिवार्ता का रास्ता सार्थक हो सके. हिंसा के बीच दोनों देशों ने एक दूसरे के एक-एक हजार बंदी नागरिकों को रिहा किया है.

वीडियो: पुतिन से दो घंटे तक फोन पर बात की, फिर रूस-यूक्रेन पर बड़ा दावा कर गए डॉनल्ड ट्रंप

Advertisement