The Lallantop

लगभग 3000 दिन बाद करुण नायर की हुई टेस्ट टीम में वापसी, सेलेक्शन के पीछे ये रही वजह!

Karun Nair को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है. नायर को लगभग सात साल बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है . इस मौके के लिए नायर ने बहुत मेहनत की है.

post-main-image
करुण नायर ने 2017 में अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. (Photo-PTI)

करुण नायर. बीते कई सालों से इस खिलाड़ी का नाम केवल एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर लिया जाता था, जिसने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया और फिर टीम से बाहर हो गया. लेकिन बीते एक साल में करुण नायर 'कमबैक किंग' बन गए. अपने बल्ले से उन्होंने रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया कि बोर्ड को उनके लिए टीम इंडिया का दरवाजा खोलना पड़ा. 2982 यानी लगभग 3000 दिन बाद करुण नायर की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है. लेकिन इस कमबैक की कहानी और भी लंबी है. 

25 मार्च 2017 को टीम इंडिया ने धर्मशाला ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था. करुण नायर इस मैच का हिस्सा थे और फिर टीम से बाहर हो गए.  टीम में वापसी की कोशिश में जुटे नायर ने 10 दिसंबर 2022 को एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा,

डियर क्रिकेट, मुझे एक और चांस दे दो.

करुण नायर ने 2022 में ट्वीट किया था.
करुण नायर ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद यह पोस्ट किया था
काउंटी क्रिकेट में बनाए रन

करुण नायर को यह दूसरामौका मिला लेकिन इसके लिए उन्होंने कई बड़े कदम उठाए. बहुत कुछ छोड़ा, कई त्याग किए. वो साल 2023 में भारत छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए. 2023 में नॉर्थहैम्पटनशर के लिए उन्होंने तीन मैचों में 249 रन बनाए. इसके बाद अगले सीजन में सात मैचों में 49 के औसत से 487 रन बनाए. भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने करियर के लिहाज से बड़ा बदलाव किया. उन्होंने अपनी घरेलू टीम कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ के लिए खेलने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें - शमी और सरफराज को क्यों नहीं मिला मौका? इरफान पठान ने BCCI को चेताया 

विदर्भ के लिए लगाया रनों का अंबार

2023-24 के सीजन मे ही उन्होंने विदर्भ के लिए बल्ले से कमाल करना शुरू किया. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 40.58 के औसत से 690 रन बनाए. इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे. 2024-25 के सीजन में करुण ने बल्ले से जैसे आग बरस रही थी. उन्होंने नौ मैचों में 53.93 के औसत से 863 रन बनाए. इसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी (ODI फॉर्मेट) में 389.50 के धमाकेदार औसत के साथ सात मैचों में 779 रन ठोक डाले.  

2 साल बाद मिला IPL में मौका

 करुण नायर 2023 और 2024 में IPL का हिस्सा नहीं थे. हालांकि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा. अब आईपीएल के बीच ही उन्हें वो मौका मिला जिसके लिए वह सात साल से बेताब थे. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का एलान हुआ और 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड में करुण नायर का नाम भी शामिल था. उन्होंने दूसरे मौके की आस में जो फैसले लिए वही उनके सेलेक्शन की वजह बने. अजीत अगरकर ने करुण नायर के सेलेक्शन पर कहा,

इस समय करुण ने खूब रन बनाए  हैं और  उन्होंने टेस्‍ट क्रिकेट भी खेला, काउंटी में भी रन बनाए. विराट नहीं हैं तो हमारे पास अनुभव की कमी है. हमें महसूस हुआ कि नायर का अनुभव मदद कर सकता है.'  

बताते चलें कि इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी. करुण नायर का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय माना जा रहा है. ऐसे में नायर इस दूसरे मौके का कितना फायदा उठाते हैं ये सीरीज के दौरान ही पता चलेगा.

वीडियो: IPL 2025: पैट कमिंस-ईशान किशन ने कैसे बढ़ा दी RCB की मुश्किलें? पंजाब खुश