The Lallantop

राहुल गांधी के साथ ज्योति मल्होत्रा की तस्वीर? शेयर करने से पहले सच जान लीजिए

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि तस्वीरों में Rahul Gandhi के साथ Jyoti Malhotra है. ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन तस्वीरों का सच क्या है?

post-main-image
राहुल गांधी की वायरल तस्वीरों का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से दो तस्वीरें वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi With Jyoti Malhotra) दिख रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

दावा

सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने लिखा,

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ी गई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा, राहुल गांधी के साथ है! कितना अजीब संयोग है कि हर देशद्रोही राहुल गांधी के साथ नजर आता है! क्या देश में हो रही उथल-पुथल के पीछे राहुल गांधी ही मास्टरमाइंड हैं?

एक अन्य यूजर ने लिखा,

ज्योति मल्होत्रा ​​के साथ राहुल गांधी. ये तस्वीर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राहुल गांधी और कांग्रेस की बेचैनी के बारे में बहुत कुछ कहती है?

इन्हीं दावों और इन्हीं तस्वीरों के साथ कई और लोगों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

पड़ताल

दोनों तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने उन्हें 'रिवर्स सर्च' किया. एक-एक करके दोनों तस्वीरों के बारे में बात करते हैं. पहली तस्वीर को ‘रिवर्स सर्च’ करने पर पता चलता है कि वो एक एडिटेड फोटो है. असल फोटो में दिख रही महिला रायबरेली की विधायक अदिती सिंह हैं. वो पहले कांग्रेस में थीं. 2021 में वो भाजपा में शामिल हो गई थीं. 

असल फोटो में राहुल गांधी के साथ अदिती सिंह हैं. किसी ने अदिती के चेहरे पर फोटोशॉप के जरिए ज्योति का चेहरा लगा दिया है. आप खुद देखिए-

Rahul Gandhi With Jyoti Malhotra Fact Check
अदिती सिंह के चेहरे पर फोटोशॉप के जरिए ज्योति का चेहरा लगा दिया गया.

असली तस्वीर के साथ 2019 में छपी एक खबर देखिए. 

Rahul Jyoti Truth
असल तस्वीर के साथ 2019 में छपी खबर.
दूसरी तस्वीर का सच

'रिवर्स सर्च' से ही दूसरी तस्वीर की सच्चाई का भी पता चलता है. दरअसल, 2022 में राहुल गांधी ने एक पोस्ट किया था. पोस्ट देखिए-

इसी पोस्ट से एक तस्वीर लेकर, उसे एडिट कर दिया गया है. असली तस्वीर में दिख रही महिला ज्योति मल्होत्रा नही है. बल्कि फोटोशॉप के बाद ज्योति का चेहरा चिपका दिया गया है.

Rahul Gandhi Jyoti Malhotra Fact Check
असल तस्वीर और फर्जी तस्वीर.

ये भी पढ़ें: बलूचिस्तान में RSS ने निकाली तिरंगा यात्रा? वीडियो शेयर करने से पहले सच जान लें

निष्कर्ष

इन दोनों वायरल तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला ज्योति मल्होत्रा नहीं है. ये दावे पूरी तरह गलत हैं. एडिटिंग टूल्स के जरिए इन तस्वीर से छेड़छाड़ करके भ्रामक दावे किए गए हैं.

वीडियो: पड़ताल: क्या पाक-आर्मी ने भारतीय सेना के विमान को मार गिराया?