शुभमन गिल (Shubman Gill). टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान. गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद से ही इसे लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं. कुछ दिग्गजों की तरफ से गिल को सपोर्ट किया जा रहा है तो कुछ उन पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) खुलकर गिल के सपोर्ट में आ गए हैं.
'वो एक नेचुरल लीडर...' गिल को मिला इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन का सपोर्ट
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान Eoin Morgan खुलकर Shubman Gill के सपोर्ट में आ गए हैं. उनके मुताबिक गिल टीम इंडिया के लिए सफल कप्तान साबित होंगे.
.webp?width=360)
मॉर्गन के मुताबिक गिल नेचुरल लीडर हैं और वो जिम्मेदारी उठाना अच्छे से जानते हैं. मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
गिल को कप्तानी दिए जाने का फैसला बिलकुल सही है. मैंने IPL में दो सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल के साथ खेला है. वो एक लीडर हैं. वो टीम की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं. अगर कुछ तरीका उन्हें सही नहीं लगता तो वो उस पर सवाल भी करते हैं. लेकिन उनके लिए जो सबसे जरूरी है, वो है कि टीम का मकसद पूरा हो.
मॉर्गन ने साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा,
आगरकर ने क्या कहा?मेरे हिसाब से टॉप तीन बल्लेबाज़ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल होंगे. साई सुदर्शन को ऑलराउंडर्स के पहले या बाद में खिलाना है, ये अलग बात है. ये एक लंबी टेस्ट सीरीज़ है. हो सकता है उन्हें तीसरे या पांचवें टेस्ट में मौका मिले. लेकिन बल्लेबाज़ों के मामले में टीम के पास ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है.
गिल को कप्तान बनाए जाने की जानकारी देते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा,
यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह एक बड़ा बदलाव है. आपके दो बड़े खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. लेकिन हम सभी को पूरा भरोसा है कि गिल इस टीम को आगे ले जाने वाले खिलाड़ी हैं. हमें उम्मीद है कि समय के साथ ये सही साबित भी होगा. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और हम सभी को उनसे बहुत उम्मीद है.
आगरकर ने आगे कहा था,
आप एक या दो टूर के लिए कप्तान नहीं चुनते. आप किसी प्लेयर को इस रोल के लिए चुनना चाहते हैं जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे. हमें उम्मीद थी कि यह सही फैसला होगा.
बताते चलें कि 24 मई को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का सेलेक्शन किया गया. टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे. टीम में करुण नायर की वापसी हुई है. वहीं सरफराज खान और मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है.
वीडियो: शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के अलावा ये खिलाड़ी भी बन सकता है टेस्ट टीम का कप्तान