The Lallantop

थर्ड अंपायर के एक फैसले पर प्रीति ज़िंटा ने उठाए 'गंभीर' सवाल, बोलीं- 'ऐसी गलतियां...'

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद पंजाब किंग्स की को-ओनर Preity Zinta काफी नाराज़ नजर आईं. ज़िंटा ने इस मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक फैसले पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
post-main-image
प्रीति जिंटा ने थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल (फोटो: PTI)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings). 24 मई को टीम को IPL 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC beat PBKS) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बेहद रोमांचक मुकाबले में मिली इस हार ने टीम की टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. इस मैच के बाद पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) काफी नाराज़ नजर आईं. ज़िंटा ने इस मैच के दौरान थर्ड अंपायर के एक फैसले पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

दरअसल, इस मैच के दौरान करुण नायर ने एक गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका. हालांकि, रिप्ले में ऐसा लगा कि गेंद को रोकते समय उनका पैर बाउंड्री से टच कर गया था. बावजूद इसके, थर्ड अंपायर ने माना कि नायर का एफर्ट क्लीन था और उन्होंने इसे सिक्स नहीं माना.

Advertisement

प्रीति ज़िंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने खुद करुण नायर से बातचीत की थी. प्रीति ने लिखा,

इतने बड़े टूर्नामेंट में, जहां थर्ड अंपायर के पास इतनी सारी तकनीक उपलब्ध है, ऐसी गलतियां बिल्कुल अस्वीकार्य हैं. ऐसी गलतियां होना ही नहीं चाहिए. मैंने मैच के बाद करुण नायर से इस बारे में बात की और उन्होंने खुद पुष्टि की कि यह निश्चित रूप से सिक्स था. मेरा भी यही मानना है.

पूरा मामला क्या है?

यह घटना पंजाब की पारी के 15वें ओवर की है. यह ओवर मोहित शर्मा डाल रहे थे. ओवर की एक गेंद पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने लॉन्ग ऑन की तरफ करारा हवाई शॉट लगाया. लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े करुण नायर ने बेहतरीन फील्डिंग एफर्ट के ज़रिए गेंद को पकड़ लिया. इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और ऐसे में उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रिजवी ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, टॉप-2 की रेस काफी मजेदार

हालांकि, करुण को अंदाज़ा हो गया था कि गेंद रोकते समय उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया है. इसी वजह से उन्होंने हाथों से इशारा किया कि यह सिक्स है. लेकिन इसके बाद थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले चेक किया और फिर यह फैसला दिया कि करुण का पैर बाउंड्री लाइन को टच नहीं कर रहा था. इसलिए इसे सिक्स नहीं माना गया और सिर्फ एक रन दिया गया.

हालांकि, यही पांच रन आगे चलकर पंजाब को भारी पड़ गए. टीम को इस मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 206 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज़ कर लिया.

वीडियो: प्रीति जिंटा और कांग्रेस में किस बात को लेकर बहस हो गई?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement