The Lallantop

वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे

आज एक कविता रोज़ में पढ़िए मैथिलीशरण गुप्त की कविता

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

एक कविता रोज़ में आज ये मैथिलीशरण गुप्त की ये कविता

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मनुष्यता

विचार लो कि मर्त्य हो न मृत्यु से डरो कभी, मरो परन्तु यों मरो कि याद जो करे सभी. हुई न यों सु–मृत्यु तो वृथा मरे¸वृथा जिए, नहीं वहीं कि जो जिया न आपके लिए. यही पशु–प्रवृत्ति है कि आप आप ही चरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे. उसी उदार की कथा सरस्वती बखानती, उसी उदार से धरा कृतार्थ भाव मानती. उसी उदार की सदा सजीव कीर्ति कूजती; तथा उसी उदार को समस्त सृष्टि पूजती. अखण्ड आत्मभाव जो असीम विश्व में भरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिये मरे. सहानुभूति चाहिए¸ महाविभूति है वही; वशीकृता सदैव है बनी हुई स्वयं मही. विरूद्धवाद बुद्ध का दया–प्रवाह में बहा, विनीत लोक वर्ग क्या न सामने झुका रहे? अहा! वही उदार है परोपकार जो करे, वहीं मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे. अनंत अंतरिक्ष में अनंत देव हैं खड़े, समक्ष ही स्वबाहु जो बढ़ा रहे बड़े–बड़े. परस्परावलम्ब से उठो तथा बढ़ो सभी, अभी अमत्र्य–अंक में अपंक हो चढ़ो सभी. रहो न यों कि एक से न काम और का सरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे. 'मनुष्य मात्र बन्धु है' यही बड़ा विवेक है, पुराणपुरूष स्वयंभू पिता प्रसिद्ध एक है. फलानुसार कर्म के अवश्य बाह्य भेद है, परंतु अंतरैक्य में प्रमाणभूत वेद हैं. अनर्थ है कि बंधु हो न बंधु की व्यथा हरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे. चलो अभीष्ट मार्ग में सहर्ष खेलते हुए, विपत्ति विप्र जो पड़ें उन्हें ढकेलते हुए. घटे न हेल मेल हां, बढ़े न भिन्नता कभी, अतर्क एक पंथ के सतर्क पंथ हों सभी. तभी समर्थ भाव है कि तारता हुआ तरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे. रहो न भूल के कभी मदांध तुच्छ वित्त में, सन्त जन आपको करो न गर्व चित्त में. अन्त को हैं यहां त्रिलोकनाथ साथ में, दयालु दीन बन्धु के बड़े विशाल हाथ हैं. अतीव भाग्यहीन हैं अंधेर भाव जो भरे, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे.
कुछ और कविताएं यहां पढ़िए:

‘पूछो, मां-बहनों पर यों बदमाश झपटते क्यों हैं’

‘ठोकर दे कह युग – चलता चल, युग के सर चढ़ तू चलता चल’

Advertisement
Advertisement