The Lallantop

विव रिचर्ड्स ने अफरीदी का नाम लेकर सहवाग के लिए कुछ ऐसा कहा कि वीरू ने हाथ जोड़ लिए

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्र‍िकेटर Sir Vivian Richards ने पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर Virender Sehwag की जमकर तारीफ की है. इस पर सहवाग ने अब X पर पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद दिया है.

Advertisement
post-main-image
वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्र‍ि‍केट में 104 मैचों में 82 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए हैं. (फोटो-India Today)

वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स (Vivian Richards) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के योगदान की जमकर तारीफ की है. इस पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने दिग्गज के प्रति एक्स पर अपना आभार जताया है. रिचर्ड्स और सहवाग की आक्रामक बैटिंग शैली एक जैसी थी, लेकिन वीरू ने टेस्ट क्रिकेट में बॉलिंग अटैक को तहस-नहस करने में अपना करियर बनाया. यही कारण है कि सहवाग को सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ भारत के महानतम ओपनर्स में से एक माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसे विरोधियों के खिलाफ मूव होती रेड बॉल का सामना करते हुए उनकी तूफानी बैटिंग ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी. सहवाग के 2014 में संन्यास के बाद उनकी कमी अब तक किसी ने पूरी नहीं की है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़ दें तो कोई भी उस पोजीशन पूर उतना ठोस नहीं नज़र आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रिचर्ड्स ने सहवाग के लिए क्या कहा था?

दरअसल, रिचर्ड्स ने सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी से बेहतर बताया था. रिचर्ड्स ने कहा,

जब मैंने सहवाग को बैटिंग करते देखा, तो मुझे अपनी झलक दिखी. मुझे वह शाहिद अफरीदी और एडम गिलक्रिस्ट से भी ज़्यादा खतरनाक लगे. टेस्ट क्रिकेट फीका पड़ रहा था, लेकिन सहवाग ने इस फॉर्मेट को पुनर्जीवित किया. वह खेल में जो उत्साह लाए, वही एक कारण है कि आज भी 15,000 से 20,000 दर्शक एक कमज़ोर वेस्टइंडीज टीम को देखने के लिए आ रहे हैं. यही सहवाग की विरासत है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'वर्ल्ड कप में रोहित-विराट को रिप्लेस कर देंगे तिलक-गिल', शास्त्री जो कह रहे हैं, BCCI का वही प्लान है?

सहवाग ने भी एक्स पर दिया जवाब

इसके जवाब में सहवाग ने कहा कि वह इस तारीफ से हंबल्ड हैं. उन्होंने हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. उन्होंने X पर पोस्ट किया,

विनम्र हूं, सर @ivivianrichards. आपने बॉलर्स को बैटर्स से डरना सिखाया. मैंने बस अगली पीढ़ी के लिए इस परंपरा को जिंदा रखा. जब तक इस पर आक्रामक होने में आनंद है, टेस्ट क्रिकेट कभी नहीं मरेगा.

Advertisement
टेस्ट में शानदार है सहवाग का रिकॉर्ड

सहवाग ने जैसा अपने पोस्ट में कहा, उनका करियर भी बिल्कुल वैसा ही रहा. उन्होंने 104 मैचों में 8586 रन बनाए, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 319 रन रहा. 2004 में, पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग टेस्ट में ट्र‍िपल सेंचुरी बनाने वाले पहले इंडियन बैटर बने. 4 साल बाद 2008 में चेन्नई में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस उपलब्धि को दोहराया. 2009 में भी सहवाग तीसरी ट्र‍िपल सेंचुरी लगा सकते थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 293 रन पर आउट होकर वह सिर्फ सात रनों से चूक गए थे. सहवाग का स्ट्राइक रेट 82.23 आज भी किसी भी भारतीय बैटर का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है.

पंत ही दिखे हैं इतने आक्रामक 

2003 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एमसीजी टेस्ट में सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 195 रन बनाए. उन्होंने इनिंग के किसी भी फेज में बॉलर्स पर अटैक करने में संकोच नहीं किया. सहवाग का तरीका सीधा था बॉल देखो और उसे हिट करो. इसे कई प्लेयर्स ने अपनाने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक उसमें महारत हासिल नहीं कर पाए हैं. मौजूदा प्लेयर्स की बात करें तो, सिर्फ ऋषभ पंत ही हैं, जिनकी बैटिंग कुछ हद तक सहवाग से मिलती जुलती है. हालांकि, वीरू ने ओपनिंग करते हुए जो किया, वह उनकी महानता का एक और प्रमाण है.

वीडियो: दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग, क्या टेक्निक इस्तेमाल करते हैं कुलदीप?

Advertisement