The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद रिटायर होंगे ‘रो-को?’ राजीव शुक्ला ने बता दी बड़ी बात

BCCI on Rohit-Virat Retirement: रोहित और कोहली पहले ही T20I और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से दोनों की 50 ओवर फॉर्मेट वाले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद उनकी रिटायरमेंट पर BCCI के वाइस प्रेसिडेंट ने साझा की अहम जानकारी.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और विराट कोहली. (फाइल फोटो- PTI)

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रिटायरमेंट को लेकर गाहे-बगाहे अफवाहें उड़ती रहती हैं. ऐसी ही एक अफवाह जो ट्रेंड में है वह यह कि ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही ODI सीरीज दोनों स्टार खिलाड़ियों की आखिरी सीरीज होगी. लेकिन अब इस अफवाह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने अहम टिप्पणी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour Of India) के बाद दोनों खिलाड़ियों की रिटायरमेंट की ‘अफवाहों’ को खारिज किया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इन अफवाहों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान उनकी मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद होगी. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब रिटायर होना चाहते हैं. 

राजीव शुक्ला ने ANI से कहा, 

Advertisement

“रोहित और विराट का ODI टीम में होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है. वे दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मुझे लगता है कि उन दोनों की मौजूदगी में हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होंगे.”

शुक्ला ने आगे कहा, 

“जहां तक ​​उनकी आखिरी सीरीज होने की बात है तो ऐसा कुछ नहीं है. हमें इन बातों में कभी नहीं पड़ना चाहिए. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब रिटायर होंगे. यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, बिल्कुल गलत है.”

Advertisement

आपको बता दें कि रोहित और कोहली पहले ही T20I और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. वे अब सिर्फ 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और कोहली दोनों की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी. वहीं, अब ODI टीम की भी कप्तानी शुभमन गिल सौंप दी गई है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. 

गौरतलब है कि अगले ODI वर्ल्ड कप में दो साल बाकी हैं. ऐसे में शुभमन गिल सौंपने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने शुरू होने वाली सीरीज रोहित की आखिरी सीरीज हो सकती है. 

इस बीच, रोहित और कोहली दिल्ली आ चुके हैं. दोनों 15 अक्टूबर की सुबह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला ODI रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. 

वीडियो: रोहित विराट की छुट्टी या ब्रेक? हो गया टीम इंडिया का ऐलान

Advertisement