The Lallantop

रमीज राजा मान नहीं रहे, बाबर के बाद अब इस पाकिस्तानी बॉलर को लपेट दिया

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में टेस्ट मैच चल रहा है. लेकिन, इससे ज्यादा चर्चा कॉमेंटेटर Ramiz Raza की हो रही है. पहले दिन Babar Azam की छीछालेदर करने वाले पाकिस्तानी पूर्व क्र‍ि‍केटर ने अब टीम के एक बॉलर को लपेट लिया है.

Advertisement
post-main-image
बाबर आजम के बाद रमीज राजा ने पाकिस्तानी बॉलर का उड़ाया मजाक. (फोटो-AP)

पाकिस्तानी पूर्व क्र‍िकेटर रमीज राजा (Ramiz Raza) का ऑन एयर धमाका जारी है. एक दिन पहले बाबर आजम के बारे में कंट्रोवर्सि्सियल कॉमेंट करने के कारण निशाने पर चल रहे रमीज ने दूसरे दिन भी पाकिस्तानी टीम के प्लेयर को लपेटना जारी रखा. इस बार उन्होंने पाकिस्तानी स्पि‍नर नोमान अली (Noman Ali) को निशाने पर लिया है. दरअसल, लाहौर में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान रमीज ने बाबर आजम (Babar Azam) की छीछालेदर कर दी थी. तब वो गलती से हो गई थी क्योंकि वो माइक करना भूल गए थे. लेकिन, अब दूसरे दिन नोमान अली पर उन्होंने ऑन एयर ऐसी बात बोल दी है, जो लोगों को पसंद नहीं आ रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

ये वाकया 25वें ओवर का है, जब नोमाल ओवर की पहली बॉल डालने से पहले अपनी स्ट्राइड मार्क कर रहे थे. तभी कैमरा दर्शकों की तरफ मुड़ा और रमीज ने नोमान की सनग्लासेज को लेकर टिप्पणी की.

कॉमेंट्री कर रहे रमीज ने कहा, 

Advertisement

नोमान अली एक फैंसी सनग्लास पहने हुए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वेल्डिंग ग्लास हो.

पाकिस्तानी फैन्स रमीज के इस स्टेटमेंट को गैरजिम्मेदाराना मान रहे हैं. रमीज के इस स्टेटमेंट को वो नोमान की बेइज्जती मान रहे हैं.

इसे लेकर एक यूजर ने कहा, 

Advertisement

रमीज राजा अपने प्लेयर की थोड़ी रेस्पेक्ट करो. खुद तुम सारी लाइफ 1992 के वर्ल्ड कप टीम का पार्ट होने के अलावा किया ही क्या है.

ये भी पढ़ें : विव रिचर्ड्स ने अफरीदी का नाम लेकर सहवाग के लिए कुछ ऐसा कहा कि वीरू ने हाथ जोड़ लिए

रमीज ने बाबर को लेकर क्या कहा था?

मुकाबले के पहले दिन, बाबर आजम को अंपायर ने ऑनफील्ड नॉटआउट दिया था. इस पर साउथ अफ्रीका ने रिव्यू कर लिया. लेकिन, जैसे ही वो चेक चल रहा था रमीज की आवाज आई,

हां हां अगर आउट हो गया तो अब ये ड्रामा करेगा.

इसे लेकर सोशल म‍ीड‍िया पर रमीज राजा को फैन्स ने काफी कुछ सुनाया. हालांकि, अब तक इस मामले में रमीज ने सफाई नहीं द‍ी है.

मैच की बात करें तो, बाबर आजम इस मुकाबले में 48 बॉल्स पर 23 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान ने पहली इनिंग में 378 रन बनाए, इसमें इमाम उल हक, कप्तान शान मसूद, मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा की हाफ सेंचुरी शामिल थी. साउथ अफ्रीका की ओर से इस दौरान सेनुरन मुथुस्वामी ने छह विकेट चटकाए. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स से कुछ पहले ही गुच्छों में 8 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. इस दौरान नोमान अली सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने मार्करम, मुल्डर, स्टब्स और वेरेेने को पवेलियन की राह दिखाई.

वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

Advertisement