टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए अब 58 रनों की दरकार है. केएल राहुल (KL Rahul) 25 और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 5वें दिन के पहले सेशन में ही टीम जीत जाएगी, लेकिन क्या ये मुकाबला 5 दिनों का होता? ये सवाल अब भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी खुद से पूछ रहे होंगे. क्योंकि पहली इनिंग में महज 248 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को समेटने के बाद उन्हें फॉलोऑन खिलाने का फैसला बहुत कारगर नहीं साबित हुआ. वेस्टइंडीज ने दूसरी इनिंग में 390 रन बना दिए और टीम इंडिया के लिए 120 रनों का टारगेट सेट कर दिया. ये टारगेट टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा नहीं है. हालांकि, फॉलोऑन खिलाने के कारण टीम इंडिया के बॉलर्स को लगातार 200 ओवर बॉलिंग करनी पड़ गई.
दिल्ली टेस्ट में कप्तान गिल का ये दांव उल्टा पड़ गया, विंडीज़ ने इंडिया के बॉलर्स को खूब थकाया
दिल्ली टेस्ट में कप्तान Shubman Gill का वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खिलाने का दांव उल्टा पड़ गया. इसके कारण पहली इनिंग में महज 248 रनों पर सिमटने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी इनिंग में 390 रन बना लिए. इसके कारण टीम इंडिया के बॉलर्स को लगातार 200 ओवर बॉलिंग करनी पड़ गई.


टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये चौथी बार ही है कि कप्तान ने किसी टीम को फॉलोऑन खिलाया और उन्हें ही अंतिम दिन बैटिंग के लिए टारगेट को चेज करने उतरना पड़ गया. टॉस जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल की भी ये मंसा नहीं रही होगी कि वो चौथी इनिंग में टारगेट को चेज करें. लेकिन, 5 विकेट पर 518 रन बनाकर डिक्लेयर करने के बाद दूसरे दिन के दूसरे सेशन से चौथे दिन के दूसरे दिन तक टीम इंडिया ने लगातार लगभग 200 ओवर बॉलिंग की. बॉलर्स की थकान का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वेस्टइंडीज ने दूसरी इनिंग में अंतिम विकेट के लिए 79 रनों की पार्टनरशिप कर ली, लेकिन बॉलर्स से लेकर फील्डर्स इतने थक गए थे कि विकेट लेने में उन्हें 22 ओवर लग गए. दरअसल, पहली इनिंग में भी वेस्टइंडीज ने भले ही 248 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने लगभग 82 ओवर खेले. टीम इंडिया ने दूसरी नई बॉल ले ली थी और यही कारण है कि कप्तान शुभमन गिल का ये दांव उल्टा पड़ गया.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के फॉलोऑन के जवाब में विंडीज ने 23 साल का सूखा खत्म कर डाला!
वेस्टइंडीज ने भी दिखाया जज्बाहालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल (115), शाई होप (103) और जस्टिन ग्रीव्स (50*) ने शानदार बैटिंग कर फाइटबैक दिखाया. अहमदाबाद टेस्ट की दोनों इनिंग में साधारण बैटिंग करने के कारण वेस्टइंडीज के बैटर्स की काफी आलोचना हो रही थी. दिल्ली में भी पहली इनिंग में टीम की ओर से एक भी हाफ सेंचुरी भी नहीं आई थी. वहीं, उसी पिच पर टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर डिक्लेयर किया था. ऐसे में जब 82 ओवर फील्डिंग करने के बाद टीम इंडिया ने दोबारा बॉलिंग करने का फैसला किया तो वेस्टइंडीज ने इसे मौके की तरह देखा. टीम ने दो विकेट महज 35 रन के स्काेर पर गंवा दिया था. लेकिन, इसके बाद कैंपबेल ने अपनी करियर का पहला और शाई होप ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना शतक जड़ा. लेकिन, दोनों के आउट होते ही टीम ने 5 विकेट 40 रन के भीतर गंवा दिए. हालांकि, अंतिम विकेट के लिए सील्स और ग्रीव्स ने 79 रन जोड़कर लड़ने का पूरा जज्बा दिखाया.
कुलदीप ने चौथे दिन भी किया कमालटीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी थी. तीसरे दिन के स्टार रहे कुलदीप ने चौथे दिन के दूसरे सत्र में भी शानदार बॉलिंग की. उन्होंने जॉन कैंपबेल और शाई होप के आउट होने के बाद दो ओवर के भीतर तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ा टारगेट चेज करने से बचा लिया. इसके बाद बुमराह ने भी धराधर दो विकेट चटकाकर 40 रन के भीतर वेस्टइंडीज के 5 बैटर्स को पवेलियन की राह दिखा दी. तब उनकी बढ़त भी सिर्फ 41 रनों की ही थी. लेकिन, इसके बाद ग्रीव्स ने जेडन सील्स (26) के साथ अंतिम विकेट के लिए 79 रन जोड़कर भारतीय बॉलर्स का फ्रस्ट्रेशन बढ़ा दिया. वेस्टइंडीज की पारी का अंत करने के लिए कप्तान गिल को दोबारा बुमराह का ही रुख करना पड़ा. बुमराह ने सील्स की पारी का अंत कर सबसे परेशान करने वाली इस जोड़ी को तोड़ दिया.
वीडियो: दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग, क्या टेक्निक इस्तेमाल करते हैं कुलदीप?