बिहार में सीट बंटवारे, टिकट मिलने और टिकट कटने को लेकर जबरदस्त सियासी ड्रामा चल रहा है. 14-15 अक्टूबर की रात जब आम जनता सोई हुई थी, तब सियासी दल ये बैलेंस बनाने में जुटे थे कि उन्हें मनचाही सीट भी मिल जाए और गठबंधन भी बना रहे. इसी रस्साकशी के बीच भाजपा, राजद समेत कई दलों ने सिंबल बांटना भी शुरू कर दिया. इधर भाजपा डैमेज कंट्रोल की कोशिश में पूरी रात नाराज सहयोगियों को मनाने में लगी रही. तो वहीं कांग्रेस और राजद महागठबंधन में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन सीट बंटवारे पर बात अभी भी नहीं बन पाई है.
RJD-LJP ने बांटे सिंबल, डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP, बिहार में रात भर चला हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा
Bihar Election2025: BJP, RJD और LJPR ने रातभर अपने उम्मीदवारों को संबल दिया. उम्मीदवार सिंबल लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए निकलते दिखे. वहीं रूठे नेताओं को मनाने के लिए भाजपा के नेता रातभर बैठक करते रहे.


आजतक से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक BJP, RJD और LJPR ने रातभर अपने उम्मीदवारों को संबल दिया. चिराग पासवान की पार्टी LJPR ने राजू तिवारी की पार्टी का सिंबल दिया. इसके अलावा गरखा सीट से सीमांत मृणाल को और बखरी सीट से संजय पासवान को पार्टी ने सिंबल दिया. इधर RJD ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिए हैं. ये सीटें हैं-
- तेजस्वी यादव को राघोपुर से मिला टिकट
- मुकेश रोशन को महुआ से मिला टिकट
- ओसामा को रघुनाथपुर से मिला टिकट
- अवध बिहारी चौधरी को सिवान से मिला टिकट
- इसराइल मंसूरी को कांटी से मिला टिकट
- विश्वनाथ यादव को बेलगंज से मिला टिकट
- राकेश रौशन इस्लामपुर से मिला टिकट
- अनिरुद्ध यादव को बख्तियारपुर से मिला टिकट
- रामानुज यादव सोनपुर से मिला टिकट
- रामानंद यादव को फतुहा से मिला टिकट
- आलोक मेहता को उजियायरपुर से मिला टिकट
- रामबृक्ष सदा को अलौली से मिला टिकट
- सुरेंद्र राम को गरखा से मिला टिकट
- चंद्रशेखर यादव को मधेपुरा से मिला टिकट
- अरविंद सहनी को मिला सरायरंजन से टिकट
- प्रेम शंकर यादव को मिला बैकुंठपुर से टिकट
- पातेपुर से प्रेमा चौधरी को मिला टिकट
- देव कुमार चौरसिया को मिला हाजीपुर से टिकट
- पारू विधानसभा सीट से शंकर प्रसाद यादव को मिला टिकट
- शाहपुर से राहुल तिवारी को मिला टिकट
- बहादुरपुर से भोला यादव को मिला टिकट
- रफीगंज से मो निहालुद्दीन को मिला टिकट
- सिंघेश्वर से चंद्र हांस चौपाल को मिला टिकट
- गायघाट से निरंजन कुमार को मिला टिकट
- नोखा से अनीता देवी को मिला टिकट
- मीनापुर से मुन्ना यादव को मिला टिकट
- तरैया से शैलेंद्र प्रताप सिंह को मिला टिकट
- साहेबपुर कमाल से ललन यादव को मिला टिकट
- बोचहा से अमर पासवान को मिला टिकट
भाजपा ने 14 अक्टूबर, मंगलवार शाम को ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. इसके बाद पार्टी ने प्रदेश कार्यालय से उम्मीदवारों को रातभर सिंबल जारी किए. बीजेपी ऑफिस से उम्मीदवार रात में सिंबल लेकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए निकलते दिखे. दूसरी ओर भाजपा नाराज सहयोगियों को मनाने में भी लगी रही. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग हो जाने के बावजूद एनडीए में रात भर पॉलिटिकल ड्रामा चला है. उपेंद्र कुशवाहा अपनी नाराजगी सीटों के बंटवारे के ऐलान के बाद ही जाहिर कर चुके हैं. वह सीटों की संख्या से खुश नहीं हैं. ऊपर से महुआ सीट LJPR के खाते में जाने से उनकी नाराजगी और भी बढ़ गई है.
नाराज उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा उनसे मिलने पहुंचे. भाजपा नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा की यह बातचीत रात भर चली. सुबह 4 बजे जाकर बैठक खत्म हुई. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने आज यानी बुधवार, 15 नवंबर को अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई थी. हालांकि अब खबर है कि उन्होंने यह बैठक स्थगित कर दी है. अब वह आज दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. उनके साथ नित्यानंद राय भी दिल्ली जाएंगे. भाजपा नेतृत्व ने डैमेज कंट्रोल के लिए उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली बुलाया है. भाजपा के नेता सहयोगी दलों के अन्य नेताओं के साथ भी लगातार फोन पर बातचीत कर रहे हैं.
महागठबंधन में खींचतान जारीइधर, महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हो पाया है. इसे लेकर खींचतान और प्रेशर पॉलिटिक्स मंगलवार को भी जारी रही. कांग्रेस ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा होने से पहले ही दावा कर दिया है कि उसने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. मौसमी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक 14 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुंबा विधायक राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस की मजबूत पकड़ वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है.
यह भी पढ़ें- NDA में सीटें बंटते ही नीतीश क्यों रूठ गए?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि RJD कांग्रेस की 61 सीटों की मांग को पूरा करने के लिए राजी है, लेकिन कई ऐसी सीटें, जिन पर कांग्रेस दावा कर रही है, वह RJD उसे देने को तैयार नहीं है. इसी पर बात अटकी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो तेजस्वी यादव ने 13 अक्टूबर को कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के बाद यहां तक कह दिया था कि मौजूदा हालात में गठबंधन आगे नहीं बढ़ सकता. बहरहाल, भीतरखाने कुछ भी हो, बाहर से तो कांग्रेस यही दावा कर रही है कि गठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है. कांग्रेस के बिहार चुनाव के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हम जल्द ही बिहार विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. सीईसी बैठक में हमारी प्राथमिकता वाली सीटों पर फैसला हो गया है. महागठबंधन में स्पष्टता है.
वीडियो: राजधानी: क्या बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी, तेजस्वी को लेकर राहुल का इरादा क्या है?