अफ़ज़ल अहमद सैय्यद शायर हैं. अनुवादक भी हैं. पाकिस्तान के कराची में रहते हैं. उर्दू कविता और नज़्मों की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. आधुनिक उर्दू कविता के साथ-साथ क्लासिक्स में भी बराबर दख़ल रखते हैं. कई ज़रूरी उपन्यासों, कविताओं और नाटकों का अनुवाद किया है अफ़ज़ल ने. जादुई यथार्थवाद (सौंदर्य या फिक्शन की एक शैली) के स्पैनिश लेखक मार्खेज का पहला उर्दू अनुवाद करने का श्रेय इन्हें ही जाता है. एक कविता रोज़ में आज अफ़ज़ल अहमद सैय्यद की कविता. ये कविता पहल पत्रिका में प्रकाशित हुई थी.
दुआ मांगने के लिए आदमी के पास एक ख़ुदा का होना बहुत ज़रूरी है
पढ़िए पाकिस्तानी शायर अफ़ज़ल अहमद सैय्यद की कविता.
Advertisement

फोटो - thelallantop
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
ख़ुदा मुझसे नाराज़ हो गया है
अगर कोई पूछे अगर कोई पूछे कि दरख़्त अच्छे होते हैं या छतरियां तो बताना कि दरख़्त जब हम धूप में उनके नीचे खड़े हों और छतरियां जब हम धूप में चल रहे हों और चलना अच्छा होता है उन मंज़िलों के लिए जहां जाने के लिए कई सवारियां और इरादे बदलने पड़ते हैं हालांकि सफ़र तो उंगली में टूट जाने वाली सुई की नोंक का भी होता है और उसका भी जो उसे दिल में जाते हुए देखती है अगर कोई पूछे कि दरवाज़े अच्छे होते हैं या खिड़कियां तो बताना कि दरवाज़े दिन के वक़्त और खिड़कियां शामों को और शामें उनकी अच्छी होती हैं जो एक इन्तज़ार से दूसरे इन्तज़ार में सफ़र करते हैं हालांकि सफ़र तो उस आग का नाम है जो दरख़्तों से ज़मीन पर कभी नहीं उतरी मांगने वाले को अगर कच्ची रोटियां एक दरवाज़े से मिल जाएं तो उसे दियासलाई अगले दरवाज़े से मांगनी चाहिए और जब बारिश हो रही हो तो किसी से कुछ नहीं मांगना चाहिए न बारिश रुकने की दुआएं दुआ मांगने के लिए आदमी के पास एक ख़ुदा का होना बहुत ज़रूरी है जो लोग दूसरों के ख़ुदाओं से अपनी दुआएं क़ुबूल करवाना चाहते हैं वो अपनी दाईं एड़ी में गड़ने वाली सुई की चुभन बाईं में महसूस नहीं कर सकते बाज़ लोगों को खुदा विरसे में मिलता है बाज़ को तोहफ़े में, बाज़ अपनी मेहनत से हासिल कर लेते हैं बाज़ चुरा लाते हैं बाज़ फ़र्ज़ कर लेते हैं मैंने ख़ुदा क़िस्तों में ख़रीदा था क़िस्तों में ख़रीदे हुए ख़ुदा उस वक़्त तक दुआएं पूरी नहीं करते जब तक सारी क़िस्तें अदा न हो जाएं एक बार मैं ख़ुदा की क़िस्त वक़्त पर अदा न कर सका ख़ुदा को मेरे पास से उठा ले जाया गया और जो लोग मुझे जानते थे उन्हें पता लग गया कि अब मेरे पास न ख़ुदा है, न क़ुबूल होने वाली दुआएं और मेरे लिए एक ख़ुदा फ़र्ज़ कर लेने का मौका भी जाता रहा.कुछ और कविताएं यहां पढ़िए:
Advertisement
‘जिस तरह हम बोलते हैं उस तरह तू लिख'
‘दबा रहूंगा किसी रजिस्टर में, अपने स्थायी पते के अक्षरों के नीचे’
Advertisement
Video देखें:
एक कविता रोज़: 'प्रेम में बचकानापन बचा रहे'