The Lallantop
Logo

सुप्रीम कोर्ट की पहली खुलकर सामने आईं ट्रांसजेंडर वकील की कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Supreme Court First Transgender Advocate: इस एपिसोड में मिलिए सुप्रीम कोर्ट की पहली ट्रांसजेंडर वकील से. संघर्षों और अस्वीकृति से भरे बचपन से लेकर, यहां तक कि अपनी मां द्वारा भी ठुकराए जाने तक, न्याय के लिए आवाज़ बनने तक, उनकी कहानी दिल दहला देने वाली और प्रेरणादायक दोनों है. उनकी यात्रा के बारे में जानने के लिए अभी देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisement

‘लल्लनटॉप बैठकी’ (Lallantop Baithiki) के इस एपिसोड में मिलिए सुप्रीम कोर्ट की पहली ट्रांसजेंडर वकील से. इनका नाम राघवी है. वह अपनी दिल को छू लेने वाली जीवन यात्रा के बारे में बता रही हैं. संघर्षों और अस्वीकृति से भरे बचपन से लेकर, यहां तक कि अपनी मां द्वारा भी ठुकराए जाने तक, न्याय के लिए आवाज़ बनने तक, उनकी कहानी दिल दहला देने वाली और प्रेरणादायक दोनों है. वह ट्रांसजेंडर लोगों के खिलाफ़ अपराधों की असलियत के बारे में भी बताती हैं. अपने अनुभव से असली केस स्टोरीज़ बताती हैं. साथ ही ट्रांसजेंडर और LGBTQ+ समुदाय के उत्थान के लिए आरक्षण और कानूनी अधिकारों की वकालत करती हैं. वह इस समुदाय से जुड़े आम मिथकों का भी खंडन करती हैं. बताती हैं कि समाज कैसे ज़्यादा समावेशी बन सकता है. उनकी यात्रा के बारे में जानने के लिए अभी देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisement

Advertisement
Advertisement