The Lallantop

23 हिन्दी फिल्में, 1695 करोड़, बॉक्स ऑफिस में तो तूफान उठ चुका है

2025 की शुरुआत में आईं 'छावा', 'रेड 2' और 'सितारे ज़मीन पर' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. मगर कुछ फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं.

Advertisement
post-main-image
2025 की शुरुआत में आई फिल्मों ने इसके सेकेंड हाफ में आने वाली फिल्मों के लिए एक मज़बूत ग्राउंड तैयार कर दिया है.

साल 2025 के शुरुआती छह महीने बीत चुके हैं. ये छह महीने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छे रहे हैं. इन महीनों में बॉलीवुड की जितनी भी फिल्में आईं, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया. कमाई के मामले में इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया. सिर्फ यही नहीं 2025 के बचे हुए छह महीनों में आने वाली बड़ी फिल्मों के लिए भी एक मज़बूत नींव तैयार कर दी है.

Advertisement

जनवरी 2025 से जून 2025 तक कुल 23 हिंदी फिल्में रिलीज़ हुईं. कुछ छोटी, कुछ बड़ी. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. जिसमें से एक बहुत बड़ा हिस्सा विकी कौशल की फिल्म 'छावा' से आया. इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 566 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा भी अजय देवगन की 'रेड 2 'जैसी फिल्मों ने भी बढ़िया कलेक्शन किया था.

मगर कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं हैं जिनसे बहुत भारी उम्मीदें थीं. मगर इन्होंने ठीक-ठाक कमाई ही की. जैसे सलमान खान की 'सिकंदर', सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2'. हम 2025 में अभी तक आई 23 हिंदी फिल्मों का नाम बताने जा रहे हैं, साथ ही उनका कलेक्शन भी.

Advertisement

फतेह - 10 करोड़
इमरजेंसी - 16 करोड़ 
आज़ाद - 6.5 करोड़ 
स्काई फोर्स - 109 करोड़ 
देवा - 35 करोड़ 
लवयापा - 7 करोड़ 
छावा - 566 करोड़ 
मेरे हसबैंड की बीवी - 4 करोड़ 
क्रेज़ी - 11 करोड़ 
सुपरबॉय ऑफ मालेगांव - 4.5 करोड़ 
 

द डिप्लोमैट - 37 करोड़ 
सिकंदर - 100 करोड़
जाट - 85 करोड़ 
केसरी चैप्टर 2 - 90.2 करोड़ 
ग्राउंड ज़ीरो - 7.5 करोड़ 
रेड 2 - 165 करोड़ 
द भूतनी - 06 करोड़
भूल चूक माफ - 65 करोड़
कपकपी - 0.5 करोड़ 
केसरी वीर - 2 करोड़ 
हाउसफुल 5 - 165 करोड़ 
सितारे ज़मीन पर - 165 करोड़ 
मां - 37 करोड़

टोटल - 1694.25 करोड़ रुपये

Advertisement

इन फिल्मों ने अपकमिंग मूवीज़ के लिए एक मज़बूत नींव रख दी है. साल के बचे छह महीनों में कुछ बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. जिनसे मेकर्स और जनता दोनों को ही बहुत सारी उम्मीदें हैं. अगर ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करती हैं तो साल 2025 कमाई के नज़रिए से बॉक्स ऑफिस के लिए बहुत अच्छा बीतेगा.

2025 के सेकेंड हाफ में 'वॉर 2', 'जॉली LLB 3', 'थामा', 'परम सुंदरी', 'मेट्रो इन दिनों', 'सन ऑफ सरदार 2', 'कांतारा चैप्टर वन', 'लाहौर 1947' जैसी फिल्में रिलीज़ होंगी. इन फिल्मों का बज़ ऑलरेडी बन चुका है. देखना होगा इनमें से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है, कौन सी फ्लॉप हो जाती है.  

वीडियो: आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' का कलेक्शन 100 करोड़ के पार

Advertisement