सेहत के इस एपिसोड में हम बेहोशी से जुड़ी कुछ बहुत ही काम की बातें जानेंगे. डॉक्टर से समझेंगे कि कोई हेल्दी इंसान अचानक बेहोश क्यों हो जाता है. अगर कोई बेहोश हो जाए, तो आसपास के लोगों को तुरंत क्या करना चाहिए. क्या गलतियां हैं, जिन्हें अवॉयड करना चाहिए. और, मरीज़ के होश में आने के बाद क्या करना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्या है विटामिन-सी IV ड्रिप, जो शेफ़ाली ज़रीवाला ने ली थी? दूसरी, कॉफ़ी-चाय छोड़िए, सुबह पीजिए ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स? वीडियो देखें.
सेहत: कोई बेहोश हो जाए तो आसपास वालों को सबसे पहले क्या करना चाहिए?
जब कोई बेहोश हो जाता है तो आसपास वाले उसे उठाने के लिए मुंह पर पानी की छींटें मारते हैं. कस-कस के हिलाते हैं ताकि वो उठ जाए. पर आपको ये सब नहीं करना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement