The Lallantop
Logo

स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...वाले मैच की क्यों याद दिला गए ऋषभ पंत

Edgbaston Test में Rishabh Pant ख़राब शॉट खेलकर आउट हुए. इसने एक पुराने मैच की यादें ताज़ा कर दीं. ये वही मैच था, जिसमें पंत के खराब शॉट खेलने पर दिग्गज Sunil Gavaskar ने उन्हें स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा था.

Advertisement

लीड्स टेस्ट (Leeds Test) की दोनों ही इनिंग में सेंचुरी लगाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) की पहली इनिंग में 25 रन ही बना सके. एजबेस्टन टेस्ट में संयम से इनिंग को बिल्ड करते दिख रहे पंत ने बहुत साधारण शॉट पर अपना विकेट गंवा दिया. उनकी इस गलती ने एक बार फिर मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) की यादें ताजा कर दीं, जब एक खराब शॉट खेलने के कारण पंत दोनों ही इनिंग में आउट हो गए थे. ये वही मैच था, जिसमें पंत के खराब शॉट खेलने पर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड कहा था. अब एजबेस्टन टेस्ट में उनकी कहीं ये गलती टीम पर भारी न पड़ जाए. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement