कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत के लिए बॉक्सिंग में एक के बाद एक मेडल पक्के होते जा रहे हैं. गुरुवार, 4 अगस्त को जैसमिन लम्बोरिया ने भारत के लिए इस इवेंट में एक और मेडल पक्का कर दिया. युवा मुक्केबाज ने 60kg कैटेगरी के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जैसमिन ने न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 से हराया. इसके साथ ही बॉक्सिंग में भारत के अब तक कुल सात मेडल पक्के हो चुके हैं.
20 साल की जैसमिन ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की. और पहले राउंड में मुकाबले को पूरी तरह से डॉमिनेट किया. हालांकि दूसरे राउंड में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ने आक्रामक अप्रोच अपनाया और मुकाबले में वापसी कर ली. लेकिन तीसरे राउंड से फिर जैसमिन ने शानदार खेल दिखाया और मुकाबले को 4-1 से अपने नाम किया.
मेरी कॉम की जगह खेलने उतरी बॉक्सर ने कॉमनवेल्थ में कमाल कर दिया!
बॉक्सिंग में भारत के अब तक कुल सात मेडल पक्के हो चुके हैं.

हरियाणा के भिवानी की रहने वाली जैसमिन ने साल 2019 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में धमाकेदार एंट्री की थी. जैसमिन ने तब एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली मनीषा मौन को हराकर सभी को चौंका दिया था. वहीं इस साल मई में हुए IBA विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में उन्होंने पूर्व ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर को मात दी. जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वालिफिकेशन में उन्होंने एक बार फिर सिमरनजीत को हराया. इन्हीं क्वालिफिकेशन के दौरान जैसमिन ने विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली परवीन हूडा को हराया था.
# बॉक्सिंग में किसके मेडल फिक्स?भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला मेडल नीतू ने पक्का किया. नीतू दो बार की यूथ गोल्ड मेडलिस्ट हैं. और वो भारत की सबसे सफल बॉक्सर्स में से एक मेरी कॉम की जगह 48KG में खेलने उतरी थी. अपने क्वार्टरफाइनल मैच में नीतू ने पहले दो राउंड में ही अपनी प्रतिद्वंद्वी निकोल क्लाइड को पस्त कर दिया था.
नीतू के बाद मोहम्मद हसमुद्दीन ने 57kg कैटेगरी में नामीबिया के बॉक्सर को 4-1 से हराया. और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. इसी के साथ भारत का दूसरा मेडल पक्का हो गया. और इंडिया के लिए तीसरा मेडल पक्का किया निकहत ज़रीन ने. निकहत ने विमेन लाइट वेट बॉक्सिंग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वेल्स की हेलेन जोंस को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी.
इसके बाद स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने मेंस 51kg कैटेगरी में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को हराया है. अमित ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम किया. इस तरह भारत का चौथा मेडल पक्का हो गया. जबकि जैसमिन के अलावा सागर अहलावत और रोहित टोकस ने भी अपने-अपने कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के मेडल पक्के किए.
भारतीय वेटलिफ्टर के मडल ना लाने पर भड़का वेटलिफ्टिंग फेडरेशन