ईशान किशन की जबरदस्त फॉर्म जारी है. बाएं हाथ के बैटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुअनंतपुरम में चल रहे 5वें मुकाबले में करियर की पहली T20I सेंचुरी लगाई. हालांकि, ये टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर संजू सैमसन का होम ग्राउंड था. लेकिन, एक बार फिर वह कुछ खास नहीं कर सके. बतौर ओपनर खेल रहे संजू 6 बॉल्स में महज 6 रन बना सके. इस सीरीज में संजू और ईशान का प्रदर्शन काफी कॉन्ट्रास्टिंग रहा है. संजू जहां पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं, ईशान ने इस सीरीज के साथ ही प्लेइंग XI में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.
ईशान की सेंचुरी ने पक्की कराई प्लेइंग XI में जगह, संजू का फिर कटेगा पत्ता!
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर Ishan Kishan ने 5वें T20I में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 103 रनों की पारी. इसी के साथ उन्होंने Sanju Samson की प्लेइंग XI की जगह पर भी दावेदारी ठोक दी.
.webp?width=360)

चौथे मुकाबले में ईशान चोट के कारण बाहर थे. लेकिन, 5वें मुकाबले में जैसे ही उन्होंने प्लेइंग XI में जगह बनाई एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करके दिखा दिया. उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया, लेकिन एक बार सेट होने के बाद कीवियों की रेल बना दी. ईशान ने महज 42 बॉल्स में 103 रन बना दिए. उनकी इस दमदार पारी के कारण टीम इंडिया ने मैच में 271 रन बनाए. वहीं, इसके जवाब में कीवी टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई.
ईशान को अपनी फिफ्टी तक पहुंचने में 28 बॉल्स लगे. लेकिन, एक बार अपना माइलस्टोन पूरा करने के बाद ईशान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 12वें ओवर में उन्होंने ईश सोढ़ी के खिलाफ 29 रन बनाए. पिछले मैच में ईश सोढ़ी के खिलाफ शिवम दुबे ने एक ओवर में 28 रन बटोरे थे. हालांकि, इस मैच में ईशान का कप्तान सैंटनर के पास कोई तोड़ नहीं था. 17वें ओवर में ईशान ने अपनी पहली T20I सेंचुरी पूरी की. ईशान जब 91 रन पर थे, तब उन्होंने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान के रुख का भारत को होगा तगड़ा नुकसान!
ईशान ने माइलस्टोन पूरा करते ही तिरुअनंतपुरम में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने अपनी हेलमेट निकाली और साथी हार्दिक पंड्या के साथ पूरे जोश में जश्न मनाया. उनकी इस सेंचुरी पर पूरे डगआउट ने जश्न मनाया. सपोर्ट स्टाफ ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
पूरी सीरीज में ईशान ने बल्ले से कमाल करके दिखाया. इससे पहले, रायपुर में हुए तीसरे T20I में भी उन्होंने 76 रनों की दमदार पारी खेली थी. अब तिरुअनंतपुरम में उन्होंने 103 रन की धुआंधार इनिंग खेल दी. वहीं, संजू की बात करें तो, 5 मैचों में उनका हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 24 रन रहा है. इसके अलावा उन्होंने 10, 6, 0, 6 रन बनाए. वहीं, ईशान ने 8 और 28 रन बनाए थे.
भारतीय टीम जब बॉलिंग करने उतरी, ईशान पैड्स और ग्लव्स लगाकर खड़े थे. इसी से ये भी साफ हो गया कि अब उन्होंने संजू का पत्ता काट दिया है. ईशान ने इससे पहले, वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बनाई थी. ईशान की अगुवाई में इस बार झारखंड की टीम चैंपियन बनी थी. साथ ही टूर्नामेंट के वो टॉप स्कोरर भी रहे थे. यानी वर्ल्ड कप टीम में जैसे ही तिलक वर्मा की प्लेइंग XI में वापसी होगी. ईशान और अभिषेक ओपनिंग करेंगे और नंबर तीन पर तिलक वर्मा खेलेंगे. भारतीय टीम को अपना अभियान अमेरिका के खिलाफ 7 फरवरी को शुरू करना है.
वीडियो: ईशान किशन की तारीफ में क्या बोले आर अश्विन?











.webp?width=275)


.webp?width=275)
.webp?width=120)



