Cricket World Cup 2023 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. ये ‘लगभग’ अभी लगभग ही है. माने भारतीय टीम ऑफिशियली अभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. छह के छह मैच जीतने के बावजूद. इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को हुए मैच को इंडियन टीम ने आसानी से जीता. पूरे 100 रन से. लेकिन अभी भी इंडियन टीम को सेमीफाइनल में जगह एकदम से पक्की करने के लिए एक और मैच जीतना होगा. साथ ही इंडियन टीम के लिए ये काम दूसरी टीम्स भी कर सकती है. अब क्या है समीकरण, और क्या भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी कोई पेंच है? आपको बताते हैं.
6 में 6 मैच जीतकर भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाई है टीम इंडिया?
वर्ल्ड कप 2023 में इंडियन टीम अपने सभी छह मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. और श्रीलंका के खिलाफ अगला मैच जीतते ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

सबसे पहले बता दें कि छह जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है. 12 अंकों के साथ. टूर्नामेंट में भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जो अभी तक हारी नहीं है. भारतीय टीम के तीन मैच अभी बाकी हैं. ऑफिशियली सेमीफाइनल की सीट पक्की करने के लिए किसी टीम को 14 प्वाइंट्स हासिल करने की जरूरत है. लेकिन ऐसा नहीं है, इससे कम प्वाइंट्स पर टीम्स को सेमीफाइनल का टिकट नहीं मिलेगी. भारत अपना अगला मैच खेलने से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
और ये तब संभव हो सकता है, जब साउथ अफ्रीका 1 नवंबर को होने वाले मैच में न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दे. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने पांच जबकि न्यूजीलैंड ने चार मैच में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के हारने की स्थिति में होगा ये कि कीवी टीम अधिकतम 12 प्वाइंट्स तक पहुंच पाएगी. और बड़े अंतर से हारने पर टीम का नेट रन रेट भी डाउन जाएगा. ऐसे में इंडियन टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.
लेकिन इसमें फिर भी थोड़ा बहुत नेट रन रेट का चक्कर फंसेगा. बहुत कम, लेकिन रहेगा तो है ही. ऐसे में बेस्ट कंडीशन ये है कि इंडियन टीम 2 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ अपना मैच जीत जाए.
छह में से छह मैच जीतने वाली भारतीय टीम के तीन मैच अभी बचे हैं. 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ. 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ. और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ. भारतीय टीम इन तीन में से एक भी मैच जीतती है तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
भारत के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका है. ये टेबल में टॉप-4 टीम्स भी हैं. इन सभी के पास अपने बूते पर सेमीफाइल में पहुंचने का मौका है. एक और टीम जो सेमीफाइनल की रेस में सबको टक्कर दे रही है, वो है अफगानिस्तान. टीम छह में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. और अगले तीनों मुकाबले जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. 12 प्वाइंट्स के साथ. पर अफगानिस्तान को कुछ हद तक दूसरी टीम्स के भरोसे भी रहना होगा. जैसे कि न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम काफी खराब खेले और एक से ज्यादा मुकाबले हार जाए.
(ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कौन बना बेस्ट फील्डर? अनाउंसमेंट का तरीका देख दिन बन जाएगा)
वीडियो: शामी, बुमराह की हो रही तारीफ़ लेकिन मैच की मैजिक बॉल कोई और डाल गया