बर्मिंघम टेस्ट में खराब गेंदबाजी के बावजूद भारत ने पहली पारी के आधार पर 180 रन की लीड हासिल कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन जेमी स्मिथ (Jamie Smith) और हैरी ब्रूक (Harry Brooke) की जोड़ी ने उन्हें नाकों चने चबवा दिए. यूं तो इस जोड़ी ने सभी गेंदबाजों की कुटाई की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) तो उनके सामने बिलकुल सरेंडर मूड में दिखाई दिए. दिन के आखिर में सिराज ने टीम की वापसी कराई, लेकिन कृष्णा के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया. नतीजा ये रहा की उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया और लोगों के निशाने पर भी आ गए.
प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, जो पिछले 148 सालों में नहीं हुआ
Prasidh Krishna बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए. वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और इसी दौरान अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
.webp?width=360)
प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में 13 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 5.50 के इकोनमी रेट से गेंदबाजी की. इस प्रदर्शन के बाद वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब इकॉनमी रेट वाले गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट के 148 सालों के इतिहास में कम से कम 500 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा उनमें सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा का टेस्ट क्रिकेट में इकॉनमी रेट 5 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा हो गया है जो कि किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है.
कृष्णा के सलेक्शन पर उठे सवालप्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन ने कहा कि वो ऐसे गेंदबाज को टीम में जगह नहीं देते. कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा,
मैं प्रसिद्ध कृष्णा को कभी टीम में जगह नहीं देता. मैं उनकी जगह कुलदीप यादव को खिलाता.
वरुण एरॉन भी प्रसिद्ध से प्रभावित नहीं थे. उनके मुताबिक प्रसिद्ध की रणनीति गलत थी. उन्होने कहा,
बहुत ज्यादा बाउंसर, बहुत ज्यादा शॉर्ट बॉल. धीमी पिच पर जब आपका कोई भी गेंदबाज लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी नहीं कर रहा हो, तो आप इतनी ज़्यादा शॉर्ट गेंदें नहीं फेंक सकते.
यह भी पढ़ें- एजबेस्टन में चमके मियां भाई, पहली बार 5+ विकेट लेकर टीम इंडिया को दिलाई बड़ी लीड
एक ही ओवर में लुटा दिए 23 रनस्मिथ के सामने कृष्णा किस तरह मजबूर थे, इसका उदाहरण मैच के दौरान 32वें ओवर में देखने को मिला. प्रसिद्ध कृष्णा ने 32वां ओवर डाला जिसमें उन्होंने 23 दे दिए. इस ओवर में जैमी स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. ओवर में एक वाइड गेंद भी शामिल थी.इसके बाद स्मिथ का बल्ला आखिर तक नहीं रुका.
वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड