The Lallantop

'कुली' मेकर्स ने आमिर खान के पोस्टर से एक बड़े नियम को तोड़ दिया?

रजनीकांत की 'कुली' से आमिर खान का पोस्टर आया था. मगर ये पोस्टर देखकर 'वॉर 2' के मेकर्स का माथा ज़रूर चकरा जाएगा.

Advertisement
post-main-image
रजनीकांत की 'कुली' 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.

कुछ दिनों पहले Rajinikanth की फिल्म Coolie से Aamir Khan का पोस्टर आया था. जिसमें उनके लुक को देखकर लोगों का उत्साह और भी ज़्यादा बढ़ गया था. फिल्म में आमिर के कैमियो की चर्चा भी होने लगी थी. अब खबर है कि 'कुली' मेकर्स ने आमिर के इस पोस्टर से IMAX की एक एक बड़े नियम का उल्लंघन किया है. क्या है ये नियम, कैसे और क्यों इसका उल्लंघन किया गया, आइए जानते हैं.

Advertisement

'कुली' का बॉक्स ऑफिस क्लैश ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से होने वाला है. दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही हैं. YRF वालों ने 'वॉर 2' के लिए IMAX के साथ डील की है. यानी देशभर में 'वॉर 2' जहां-जहां भी रिलीज़ होगी, वो  IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ की जाएगी. मगर 'कुली' के आमिर खान वाले पोस्टर में भी IMAX  का मेंशन किया गया है. बॉलीवुड हंगाम का रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' के मेकर्स ने IMAX से डील किए बिना ही उसका मेंशन पोस्टर में कर दिया है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

'' 'कुली' और 'वॉर 2' दोनों ही एक दिन 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं. मगर 'वॉर 2' वालों ने IMAX के साथ डील की है. ये एक खास तरह की डील है. जिसके अनुसार, उस टाइम पीरियड के दौरान भारत और दुनियाभर में IMAX वर्जन में कोई दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. इसलिए कुली के आमिर वाले पोस्टर में IMAX का ज़िक्र चौंकाने वाला है.''

Image
कुली का पोस्टर.

Advertisement

सोर्स ने आगे बताया कि जिन लोगों ने भी IMAX के साथ पहले काम किया है वो जानते हैं कि IMAX शब्द का उपयोग कैसे किया जाता है. प्रोड्यूसर्स भी ये जानते हैं कि पोस्टर में अगर IMAX का ज़िक्र किया गया है तो किसी और फॉर्मेट को मेंशन नहीं किया जाएगा. मगर 'कुली' के मेकर्स ने आमिर वाले पोस्टर में D-Box और 4DX को भी जोड़ा है. अब देखना होगा कि IMAX की तरफ से इसपर कैसा रिएक्शन आएगा.

हंगामा की इसी रिपोर्ट के में साउथ के एक ट्रेड सोर्स से बात की गई. जिसमें बताया गया कि ये संभव है कि कुली को साउथ स्टेट्स में IMAX पर ही रिलीज़ किया जाए. क्योंकि अब मेकर्स ने इसका ज़िक्र किया है तो इतना तय है कि या तो वो IMAX वालों से बातचीत कर रहे होंगे. बस अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ होगा. अब देखना होगा दोनों फिल्म के मेकर्स और IMAX वाले इस सिचुएशन को कैसे मैनेज करते हैं.

ख़ैर, आमिर खान की बात करें तो लोकेश कनगराज की 'कुली' में उनका कैमियो तो है ही, साथ ही वो उनके साथ एक स्टैंडअलोन फिल्म करने वाले हैं. राजकुमार हीरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक से फारिग होने के बाद, आमिर, लोकश वाली सुपरहीरो वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे.

Advertisement

वीडियो: 'देश की स्क्रीन्स...', 'वॉर 2' ने रजनीकांत की 'कूली' को पटकने के लिए ये जुगाड़ निकाला है

Advertisement