The Lallantop

घर में पूजा कर रहा था, पुलिस ने छापा मारा, भगवान की फोटो के पीछे 10 किलो गांजा मिला

हैदराबाद जिले के धूलपेट इलाके से गांजा की तस्करी के आरोप में एक रोशन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह ओडिशा से गांजा मंगवाकर हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहा था.

Advertisement
post-main-image
तेलंगाना के हैदराबाद में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

तेलंगाना के हैदराबाद में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि शख्स ने पुलिस से बचने के लिए देवताओं की तस्वीरों के पीछे गांजा छिपा रखा था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना का वीडियो वायरल है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 5 जुलाई की है. हैदराबाद जिले के धूलपेट इलाके से गांजा की तस्करी के आरोप में एक रोशन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कथित तौर पर ओडिशा से गांजा मंगवाकर हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूत्रों से मामले की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने धूलपेट स्थित आरोपी के घर पर छापा मारा. जहां घर में रखे भगवान के फोटो के पीछे 10 किलो गांजा जब्त किया गया. वीडियो से साफ दिख रहा है कि आरोपी ने गांजे को कई छोटे-छोटे कागज के बंडलो में करके रखा था.  

Advertisement

जांच अधिकारियों के अनुसार रोहन सिंह, गांजे की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय था. वह मुख्य रूप से गाचीबौली, कुकटपल्ली और अन्य इलाकों में इसकी सप्लाई करता था. रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी के समय वह पूजा कर रहा था. घर में धार्मिक माहौल बनाए रखा था. ताकि कोई संदेह न करे. पुलिस को शक है कि यह तस्करी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है. वहीं आरोपी के अलावा कई अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. इस मामले में कई अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है. 

पुलिस ने कहा कि रोहन सिंह का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है. खासकर ओडिशा जहां से गांजा की आपूर्ति होती है. फिलहाल पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर लिया है. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

 

Advertisement

वीडियो: कपल ने बालकनी में उगाया गांजा, पुलिस जांच में सामने आई बड़ी बात

Advertisement