पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) को दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी हमला बताया है. लेकिन अपनी गलती मानने के बजाए उन्होंने भारत पर आरोप भी लगा दिए. उन्होंने कहा है कि भारत ने इस हमले का इस्तेमाल बिना किसी ‘उकसावे’ के पाकिस्तान पर हमले के लिए किया. शहबाज ने इसे ‘लापरवाही’ से भरा कदम बताया है. उन्होंने भारत पर क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया है.
पहलगाम हमले पर शहबाज शरीफ का बयान, अपनी गलती मानने के बजाए भारत पर ही आरोप लगा दिए
Operation Sindoor के दौरान अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. इसी देश से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने फिर से भारत पर आरोप लगाए हैं.
.webp?width=360)
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. इसी देश में आर्थिक सहयोग संगठन (ECO) शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ है. इसी कार्यक्रम में शहबाज ने कश्मीर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा,
जम्मू-कश्मीर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, भारत ने पाकिस्तान के प्रति बिना किसी कारण के और लापरवाही से भरी दुश्मनी दिखाई है. ये क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने का एक और प्रयास था.
22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
कुछ दिनों बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया. इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया. भारत ने स्पष्ट किया कि ये हमला पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है. लेकिन बौखलाहट में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले शुरू कर दिए. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को धवस्त कर दिया. इनमें उनके कई प्रमुख एयरबेस शामिल थे.
10 मई तो पाकिस्तान ने युद्धविराम के लिए भारत से संपर्क किया. इसके बाद इन हमलों को रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें: 'हम नमाज के बाद अटैक करने वाले थे, तब तक ब्रह्मोस... ' शहबाज शरीफ ने अब तो सब कबूल दिया
शहबाज शरीफ ने इजरायल की भी निंदा कीECO शिखर सम्मेलन में शहबाज शरीफ ने गाजा और ईरान पर हमले के लिए इजरायल की निंदा की. उन्होंने कहा,
दुनिया में कहीं भी, चाहे वो गाजा, कश्मीर या ईरान हो, पाकिस्तान निर्दोष लोगों के खिलाफ बर्बर कृत्य करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.
अमेरिका की शह पर इजरायल ने पिछले महीने ईरान के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया था. अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइटों पर हवाई हमला भी किया. इसके जवाब में ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया. साथ ही ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागे. दोनों देशों के बीच फिलहाल युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है.
वीडियो: आखिर शहबाज़ शरीफ ने कबूला सच, कहा- 'भारत ने मौका तक नहीं दिया'