The Lallantop

'युग का अंत, विरासत की शुरुआत', कोहली के रिटायरमेंट पर बहुत कुछ कहा गया

पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Virat Kohli Test Retirement) ले लिया. हालांकि, तीन दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में ये चल रहा था. लेकिन, बेचारे फैन्स शायद अब भी इसके लिए तैयार नहीं थे. स्टार बैटर विराट कोहली ने जैसे ही सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की घोषणा की.

post-main-image
विराट कोहली ने टेस्ट क्र‍िकेट में बनाए हैं 9230 रन. (फोटो-PTI)

पिछले 5 दिन इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत निराशाजनक रहे हैं. पहले कप्तान रोहित शर्मा और अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि, तीन दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में ये चल रहा था. लेकिन, बेचारे फैन्स शायद अब भी इसके लिए तैयार नहीं थे. कोहली ने जैसे ही रिटायरमेंट की घोषणा की, सोशल मीडिया पर भावुक रिएक्शंस का तांता लग गया. 

रिटायरमेंट की खबर से भावुक हैं फैन्स 

एक यूजर ने लिखा, 

लगता है जैसे मेरे भीतर भी अब क्र‍िकेट फाइनली रिटायर हो गया. कपिल से दादा से सचिन से एमएस से रोहित और अब कोहली. मैंने सब देखा है. थैक्यू

Virat Kohli Retirement, Kohli Retirement, Virat News, Virat Kohli Test Retirement Fans Reactions
कोहली के पोस्ट पर एक यूजर का रिएक्शन. (फोटो : Instagram Grab)

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 

क्यों आखिर क्यों? 36 में रिटायर होने के लिए छोले कुलचे छोड़े थे क्या??

Virat Kohli, Virat Kohli Test Retirement, Kohli Test Retirement Reaction
विराट के पोस्ट पर एक यूजर का रिएक्शन. (फोटो : Instagram Grab)

ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने संन्यास लिया या उन्हें मजबूर किया गया? ये है इनसाइड स्टोरी!

एक इमोशनल यूजर ने लिखा, 

द फेल्ड कैप्टन जिसने इंडियन क्रि‍केट को सिखाया कि कैसे अपने परफॉर्मेंस से वापसी की जाती है. वर्ल्ड क्रि‍केट आपको हमेशा याद रखेगा जो आपने टेस्ट क्र‍िकेट के लिए किया. अपने परफॉर्मेंस और कप्तानी से. कभी गिव अप नहीं करने के एटिट्यूड, और फाइटिंंग स्प‍िरिट से. जब भी टेस्ट क्र‍िकेट को जिंदा रखने की बात होगी. हमें आपकी बात याद आएगी जब आपने कहा था, कि 60 ओवर तक उन्हें महसूस होना चाहिए. थैक्यू सो मच विराट कोहली सर. जो सीख आपने हमें अपने क्रि‍केट और यादों से दिया. भगवान आपको और आपके परिवार को खुश रखे.

Virat Kohli Retirement Post
विराट के पोस्ट पर एक यूजर का रिएक्शन. (फोटो : Instagram Grab)

एक यूजर ने लिखा, 

ये एक युग का अंत है. लेेेकिन ये एक विरासत की शुरुआत है. आपने सिर्फ टेस्ट क्रि‍केट खेला नहीं. आपने इसे रिडिफाइन कर दिया. आपके पैैैशन, क्लास और एग्रेशन ने मुझे फिर से रेड बॉल क्रि‍केट सेे प्यार करा दिया. थैक्यू किंग. उन चैप्टर्स के लिए जो आपने टेस्ट क्र‍िकेट की बुक में लिखी.

Virat Kohli Retirement Post
विराट के पोस्ट पर एक यूजर का रिएक्शन. (फोटो : Instagram Grab)

 

विराट ने भावुक पोस्ट कर दी थी जानकारी

स्टार इंडियन बैटर विराट कोहली (Virat Kohli Test retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिये की. विराट ने पोस्ट में लिखा,  

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी टेस्ट ली, मुझे शेप दिया और मुझे ऐसे लेसंस सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.
सफ़ेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही खास अनुभव है. जबरदस्त मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.
जब मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहा हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.
दिल से सभी के लिए आभार. खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उन लोगों के लिए जिसने मुझे इस रास्ते पर देखा.

virat kohli, virat kohli retires, virat kohli retirement, virat kohli test retirement, t20 cricket, odi cricket, ipl 2025, india test match, virat kohli on test retirement, virat kohli news
विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट. (फोटो-Instagram) 
2011 में किया था डेब्यू

विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. किंग कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए . कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल